Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsStudents Selected for Regional Badminton and Table Tennis Teams from Bareilly District

मंडलीय टीम के लिए बैडमिंटन के होनहार चयनित

Pilibhit News - सेंट मारिया इंटर कॉलेज धनकुना के छात्र ओजस्व दीप सिंह और देव प्रताप सिंह का चयन मंडलीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस टीम में हुआ है। शुभांगी सक्सेना और रिया कश्यप भी चयनित हुई हैं। ये सभी 7 सितंबर को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 7 Sep 2024 02:26 AM
share Share
Follow Us on

सेंट मारिया इंटर कॉलेज धनकुना के छात्र ओजस्व दीप सिंह, चौधरी उमराव सिंह सरस्वती विद्या मंदिर मझोला के छात्र देव प्रताप सिंह का बैडमिंटन एवं आर्य कन्या इंटर कॉलेज पीलीभीत की छात्रा शुभांगी सक्सेना और रिया कश्यप का चयन मंडलीय टेबल टेनिस की टीम में हो गया है। पिछले दिनों बरेली जनपद में संपन्न हुई मंडलीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता में इन खिलाड़ियों ने अपने-अपने वर्ग में विजेता बनने का गौरव हासिल किया। इनका चयन बरेली मंडल की टीम में किया गया। जिला क्रीडा समिति के सचिव राजेश शुक्ला ने बताया कि चयनित छात्र एवं छात्राएं 7 सितंबर से प्रयागराज में होने वाली प्रादेशिक बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता मे प्रतिभा करेंगे। ये सभी बच्चे रवाना हो गए। बच्चों के चयन पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अचल कुमार मिश्र, विद्यालय के प्रधानाचार्य दुष्यंत कुमार गंगवार, सुनील तिवारी, विभा मिश्रा, रीना मिश्रा सहित जिला विद्यालय क्रीड़ा समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों ने चयनित बच्चों को आशीर्वाद दिया। आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सुमन देवी मिश्रा ने भी चयनित बच्चों को आशीर्वाद दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें