Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतStudent Preparing for NEET Dies After Being Hit by Train in Bareilly

ट्रेन से कटकर छात्र की मौत

बरेली में बीएसी की पढ़ाई कर रहे 18 वर्षीय छात्र गौरव कुमार की डेमो ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वह नवाबगंज में कोचिंग कर रहा था और घर से 20 किलोमीटर दूर किराए के कमरे में रहता था। हादसे के बाद जीआरपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 18 Nov 2024 12:33 AM
share Share

बीएएसी की पढ़ाई के साथ कंपटीशन की तैयारी कर रहे छात्र की शनिवार रात डेमो ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बरेली जिले के कोतवाली नवाबगंज क्षेत्र के गांव गेलाटांडा निवासी 18 वर्षीय गौरव कुमार पुत्र ख्यालीराम बीएससी का छात्र है। वह बरेली में एक प्राइवेट कॉलेज से पढ़ाई कर रहा था। पढ़ाई के साथ-साथ ही नीट की तैयारी भी कर रहा था। इसके लिए वह घर से 20 किलोमीटर दूर नवाबगंज कस्बे में किराये का कमरा लेकर कोचिंग कर रहा था। शनिवार रात बरेली से आने वाली डेमो ट्रेन से युवक की बिजौरिया के पास ट्रेन से कटकर मौत हो गई। ट्रेन चालक की मानें तो वह ट्रैक पर बैठा हुआ था, लेकिन हॉर्न की आवाज सुनने के बाद भी नहीं हटा। जिससे उसकी कटकर मौत हो गई। हादसे के बाद मामले की सूचना जीआरपी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की तलाशी ली। तो उसकी जेब से एक पर्चा मिला। जिस पर उसके घर का नाम पता और नंबर और कोचिंग सेंटर का नाम लिखा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने परिवार वालों को हादसे की सूचना दी। सूचना पाकर मृतक के परिजन भी आ गए। परिजनों की मौजूदगी में जीआरपी ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के पिता ख्याली राम ने बताया कि वह भैयादूज पर घर आया था। इसके बाद से घर नहीं आया था। बेटे ने उन्हें बताया था कि वह रोज सुबह 11 बजे पढ़ाई के लिए निकलता है और रात नौ बजे कमरे पर पहुंचता है। रोजाना उसे फोन पर बात होती थी। लेकिन शनिवार को कोई बात नहीं हुई। वह नवाबगंज स्थित एक कोचिंग में पढ़ाई कर रहे था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें