Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsStudent Leadership Election Held at Composite School Bilgawan

मीना मंच के पदाधिकारियों का कराया गया चुनाव

Pilibhit News - पीलीभीत के कंपोजिट स्कूल बिलगवां में मीना मंच के पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। 11 प्रत्याशियों में से 3 पर्चे खारिज हुए और 8 प्रत्याशियों ने प्रचार किया। अध्यक्ष पद पर कक्षा आठ की गुलशन, सचिव पद पर कक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 27 April 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
मीना मंच के पदाधिकारियों का कराया गया चुनाव

पीलीभीत, संवाददाता। कंपोजिट स्कूल बिलगवां में नेतृत्व क्षमता संवर्धन के लिए मीना मंच के पदाधिकारियों का चुनाव कराया गया, जिसमें 11 प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किए। तीन पर्चे खारिज हो गए। आठ प्रत्याशियों ने दम लगाकर प्रचार किया। स्कूल निर्वाचन अधिकारी कमला सीपाल, सेक्टर मजिस्ट्रेट अनीता तिवारी, सुरक्षाकर्मी विभा वर्मा, नमिता गंगवार, बूथ लेवल आफीसर नगमा रसूल, प्रथम मतदान अधिकारी आदित्य कुमार, द्वितीय मतदान अधिकारी हिमांशी, तृतीय मतदान अधिकारी अनुज ने चुनाव कराया। सुनीता कटियार और शिप्रा गंगवार की निगरानी में मतों की गणना कराई गई। अध्यक्ष पद पर कक्षा आठ की गुलशन, कक्षा सात की हिमांशी सचिव, कक्षा आठ की मुस्कान कोषाध्यक्ष ने क्रमश: चार, दो और दो मतों से जीत दर्ज की। सुगमकर्ता अनीता तिवारी ने सभी को शुभकामनाएं दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें