Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतStudent Faints After Tiger Encounter Near School in Lakhimpur Kheri

बाघ देख दौड़ी छात्रा, गांव में हुई बेहोश

स्कूल से लौट रही 11वीं की छात्रा अंजू बाघ देखकर घबरा गई और घर की ओर दौड़ने लगी। गांव पहुंचने पर वह बेहोश होकर गिर गई। ग्रामीणों ने वन विभाग की लापरवाही का आरोप लगाया है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से बाघ...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 19 Nov 2024 02:14 AM
share Share

स्कूल से घर लौट रही छात्रा बाघ देखकर घबरा गई। कुछ देर बाद बाघ के छपट्टा मारने पर उसने घर की ओर दौड़ लगा दी। गांव पहुंचने पर बेहोश होकर गिर गई। घटना को लेकर कई ग्रामीण पहुंच गए बाघ झाड़ियां से होकर खेतों में छुप गया। मामले की सूचना संपूर्णानगर वन विभाग को दी गई है। पिछले कुछ दिनों से वन्यजीवों के आबादी के नजदीक टहलने से लोग काफी भयभीत हैं। ग्रामीणों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पूरनपुर तहसील के शारदा पार क्षेत्र लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर वनक्षेत्र के अंतर्गत आता है। पिछले कुछ दिनों से यहां बाघ, तेंदुआ सहित अन्य वन्यजीवों की चहल कदमी से लोग काफी सहमें हुए हैं। कबीरगंज वन बीच के अंतर्गत थाना मुरैनिया गांधीनगर निवासी लालजी की 17 वर्षीय पुत्री अंजू 11वीं की छात्रा है। शाम को वह घर लौट रही थी। तभी गन्ने में बाघ देख घबरा गई। बाघ को अपनी ओर आता देख उसने घर की ओर दौड़ लगा दी। गांव के नजदीक पहुंचने पर वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। उसके कुछ चोटे भी आई हैं। सूचना पर ग्राम प्रधान मुकेश कुमार, प्रीतपाल सिंह उर्फ बबल भाई, अनूप कुमार सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ग्रामीणों को सतर्क रहने का पाठ पढ़ाकर वापस लौट गई। होश में आने पर छात्रा ने बाघ के झपट्टा मारने की बात परिजनों से कही। कुछ दिन पहले बाघ ने मुरैनिया गांधीनगर के आसपास ही विचरण कर रहा है। अब तक बाघ कई पालतू पशुओं का निवाला बना चुका है। क्षति पूर्ति के नाम पर आश्वासन मिल रहा है। कुछ दिन पहले ही आजाद नगर निवासी अलाउद्दीन की पशु शाला में बाघ ने घुसकर उनकी पड़िया पर हमला कर दिया था। गांधी नगर से सटे गोविंद फार्म निवासी रंजीत सिंह उर्फ जीता हमले से दो दिन में दो बार बच चुके हैं। ग्रामीणों का आरोप है विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा होने की संभावना है। लोगो ने चहल कदमी कर रहे बाघ को पकड़ने की मांग उठाई है।

लड़की गन्ने के खेत में बाघ देख कर घबरा गई थी। झपट्टा नही मारा है। वह तुरंत वहां से भाग आई थी। सूचना पर वनकर्मी मौके पर पहुचे।

अनिल कुमार रेंजर, संपूर्णानगर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें