पीटीआर में नया फार्मूला लागू, एक जोन से दूसरे जोन में नहीं जा सकेंगे पर्यटक
जंगल में पर्यटकों के लिए जोन वन और जोन टू व्यवस्था लागू की गई है। इससे पर्यटकों को सहूलियत मिलेगी और जंगल प्रबंधन बेहतर होगा। अब सैलानियों को बताना होगा कि वे कौन से रूट पर जाएंगे, जिससे वन्यजीवों की...
जंगल में पर्यटन के नाम पर यूं ही अफरातफरी और बेतरतीबी न बढ़े। इसके लिए जोन वन और जोन टू व्यवस्था को सख्ती से लागू कर दिया गया है। जिससे पर्यटकों को भी सहूलियत रहे और दूसरा जंगल प्रबंधन भी अव्यवस्थित न हो। पर्यटकों को जंगल एंट्री में प्रवेश के वक्त बताना होगा कि पर्यटक का उनका जोन कौन सा रहेगा। दरअसल कई बार जंगल के अंदर ऐसी स्थिति हो जाती रही है कि एक ही रूट पर सैलानियों के वाहन पहुंचने से दिक्कतें होती हैं। इससे वन्यजीवों को भी अधिक भीड़ के कारण परेशानी होती है और इको सिस्टम पर असर पड़ता है। पर अब ऐसा नहीं होगा। जंगल में दो रूट अलग अलग कर दिए गए हैं। इन पर जाने से पहले सैलानियों को बताना पड़ेगा कि वे कौन से रूट पर जाएंगे। जंगल में ऐसा कोई रूट नहीं है जिस पर बाघें की बाहुल्यता न हो। इससे जंगल में सैलानियों की आवाजाही भरपूर हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।