Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतStrengthening Mobile Network Near Indo-Nepal Border 12 Towers Tested

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर 12 मोबाइल टावर की टेस्टिंग पूरी

इंडो नेपाल बॉर्डर के सीमांत क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 12 मोबाइल टावरों की टेस्टिंग पूरी कर ली गई है। इस साल के अंत तक सभी टावरों को चालू करने की योजना है, जिससे दुर्गम इलाकों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 13 Oct 2024 12:14 AM
share Share

इंडो नेपाल बॉर्डर के आसपास सीमांत क्षेत्र में अब नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में कदम आगे बढ़ा है। यहां टीम ने करीब बारह मोबाइल टावर पर टेस्टिंग (इंटीग्रेट) की प्रक्रिया कर ली है। संचार निगम के अधिकारी इस साल के अंत तक सभी मोबाइल टावर अब सुचारू करने की तेजी में देखे जा रहे हैं। अति दुर्गम क्षेत्र माने जाने वाले पूरनपुर कलीनगर और ट्रांस क्षेत्र शारदा के इलाके नेटवर्क की सुविधा को लेकर काफी कमजोर माने जाते हैं। कभी कभी यहां आने वाली शासन की टीमों अथवा एसएसबी को दिक्कतें होती रहीं हैं। इस परेशानी के बारे में मंत्रालय तक जानकारी थी। इस पर धीरे धीरे काम किया जा रहा था। अंतत: इन क्षेत्रों को पूर्ण संतृत्प करने को लेकर कई बार कार्य योजना बनी और कई बार संशोधन हुए। पिछले दिनों एसएसबी के अधिकारियों से संचार के अधिकारियों की बैठकें तक हुई। पर अब अंतत: ऐसा पड़ाव आने जा रहा है कि अब नेटवर्क की दिक्कतें खत्म हो जाएंगी। यहां लोग अपने प्रियजनों से सहूलियत के साथ बातचीत कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें