राज्य खो-खो प्रतियोगिता में बच्चों के किया बेहतर प्रदर्शन
राज्य खो-खो प्रतियोगिता में बच्चों के किया बेहतर प्रदर्शनराज्य खो-खो प्रतियोगिता में बच्चों के किया बेहतर प्रदर्शनराज्य खो-खो प्रतियोगिता में बच्चों क
68वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक विद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता अयोध्या के स्टेडियम में कराई गई। बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर हाईस्कूल हर्रैया ब्लाक बिलसंडा के स्कूल के कक्षा सात के छात्र शिवा, कक्षा आठ के मोनू पाल, विराट और सदान ने बेहतर प्रदर्शन किया। इससे पहले चारों स्कूली बच्चों ने जिला और मंडल पर बेहतर प्रदर्शन किया उसके बाद राज्य स्तर की खो-खो प्रतियोगिता के लिए इनका चयन किया गया। स्टेट लेवल की खो-खो प्रतियोगिता शनिवार और रविवार को अयोध्या के डॉ.भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालय क्रीड़ा संस्थान में कराई गई, जिसमें जूनियर हाईस्कूल हरैया के छात्रों का प्रदर्शन देखकर लोग दंग रह गए। बेहतर प्रदर्शन पर चारों छात्रों और उनके कोच ब्लॉक व्यायाम शिक्षक फैजान अली को राज्य स्तर पर प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने स्कूली बच्चों और उनके कोच के उज्जवल भविष्य की कामना कर उन्हें बधाई दी है। बता दें कि बिलसंडा ब्लॉक के ब्लॉक व्यायाम शिक्षक फैजान अली अपने स्कूल के छात्रों को रोजाना खो-खो के गुर सिखाते रहते हैं। इस स्कूल के बच्चे प्रत्येक वर्ष बेसिक शिक्षा की होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर तक प्रतिभाग करते रहे हैं, जो बच्चे कक्षा आठ पास कर जाते हैं उसके बाद फैजान अली फिर नए बच्चों को खो खो की विधा में बच्चों को तैयार करने में जुट जाते हैं। बच्चों के बेहतर प्रदर्शन पर तमाम शिक्षक संगठनों ने कुछ फैजान अली और स्कूली बच्चों को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।