Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSSB Soldiers Conduct Rally to Promote Drug-Free India Campaign in Purampur

एसएसबी ने नशा के खिलाफ रैली निकालकर किया जागरूक

Pilibhit News - पूरनपुर में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एसएसबी जवानों ने ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया। जवानों ने नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया और गांव में नशा त्यागने का संदेश दिया। कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 23 Feb 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
एसएसबी ने नशा के खिलाफ रैली निकालकर किया जागरूक

पूरनपुर। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूकता का संदेश दिया। स्लोगन लिखे बैनर के साथ गलियों में घूमकर इसके दुष्परिणाम भी बताए। कई ग्रामीणों ने नशा त्यागने का आश्वासन भी दिया है। पूरनपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शास्त्रीनगर के पंचायत भवन में नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन कंपनी कमान्डेंट शेर सिंह चौधरी के दिशा निर्दशन और कमलापुरी सीमा चौकी प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार के मार्गदर्शन में किया गया। जवानों ने नशा से बचने के लिए उन्हें जागरूक किया गया। इसके बाद गांव में नशा के खिलाफ पैदल रैली निकाली गई। गांव में घूमकर लोगों को नशामुक्त भारत अभियान का संदेश दिया गया।49 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत कंपनी की चौकी कमलापुरी प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया नशा के दुष्परिणाम बताकर रैली निकाली गई है। इस दौरान स्कूली बच्चे, प्रीती गुप्ता, मुनेश कुमार,अनीश अहमद, के अलावा शास्त्री नगर ग्राम प्रधान मनोज सिंह, आंगनबाडी सेविका सोना देवी, सहायिका रमावती देवी, पूर्व प्रधान परशुराम समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें