एसएसबी ने नेपाल को चीनी ले जा रहे तस्कर को पकड़ा
भारत से नेपाल के लिए चीनी ले जा रहे एक तस्कर को एसएसबी ने पकड़ लिया। उसके पास से एसएसबी ने आठ बोरा चीनी बरामद की। पकड़े गए युवक को रमनगरा पुलिस चौकी...
पूरनपुर/रमनगरा। हिन्दुस्तान संवाद
भारत से नेपाल के लिए चीनी ले जा रहे एक तस्कर को एसएसबी ने पकड़ लिया। उसके पास से एसएसबी ने आठ बोरा चीनी बरामद की। पकड़े गए युवक को रमनगरा पुलिस चौकी लाया गया। सीजर बनाकर आरोपी और चीनी को कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया।
शनिवार को नौजल्हा एसएसबी के जवानों को अंतरराष्ट्रीय पिलर संख्या 17 के पास रास्ते से कुछ लोग साइकिल से जाते दिखाई दिए। एसएसबी के रोकने पर वह हड़बड़ा गए। एसएसबी ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया। उसकी साइकिल पर चीनी का बोरा लदा था। कड़ी पूछताछ में उसने अपना नाम कमलेश निवासी सुंदरनगर बताया। एसएसबी ने उसके पास से नौ बोरा चीनी बरामद की गई। माधोटांडा इंस्पेक्टर रामसेवक ने बताया कि सीजर बनाकर आरोपी और बरामद चीनी को कस्टम विभाग खटीमा को सौंप दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।