भाषण प्रतियोगिता में पवन ने पाया प्रथम स्थान
Pilibhit News - बीसलपुर के राजकीय डिग्री कालेज में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की स्मृति में अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्रों के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पवन कुमार ने प्रथम और मुस्कान ने द्वितीय स्थान प्राप्त...

बीसलपुर। राजकीय डिग्री कालेज में भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की स्मृति में अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्रों के मध्य एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बहुत से छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में पवन कुमार प्रथम व मुस्कान द्वितीय स्थान पर रहे। बीसलपुर डिग्री कालेज में करायी गयी भाषण प्रतियोगिता का संचालन राजनीति विज्ञान के प्रभारी डॉ. जगदम्बा कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रचार्य डॉ सुशील सोनी, डॉ विकास प्रधान, डॉ विचित्र, डॉ सुनील, डॉ पूर्णिमा, डॉ पवन, डॉ रोहित आदि मौजूद रहे। ये दोनों छात्र 07 अप्रैल 2025 को होने वाली विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।