Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतSpectacular Performance of Lanka Dahan at Shri Ram Leela Fair in Bamroli

सीता मां को खोजते हुए हनुमान ने फूंक दी सोने की लंका

बमरोली में चल रहे श्रीरामलीला मेले में रविवार को लंका दहन लीला का मंचन किया गया। वृंदावन से आए कलाकारों ने प्रभु राम, लक्ष्मण और भक्त हनुमान की कहानी को दर्शाया। हनुमान ने सीता को भगवान श्रीराम की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 24 Nov 2024 06:17 PM
share Share

बमरोली में चल रहे श्रीरामलीला मेले में रविवार सीता खोज के बाद लंका दहन लीला का मंचन किया गया। वृंदावन से आए श्री राधा किशोरी लीला संस्थान के कलाकारों ने दिखाया कि सीता हरण के बाद प्रभु राम लक्ष्मण भक्त हनुमान से मिले। हनुमान ने उन्हें वानरराज सुग्रीव से मिलवाया और अग्नि के समक्ष प्रभु राम और सुग्रीव की मित्रता कराई। सुग्रीव की व्यथा सुन प्रभु राम ने सुग्रीव को बालि से युद्ध के लिए भेजा। बालि और सुग्रीव में भयंकर युद्ध होने लगा। प्रभु राम दोनों भाइयों की शक्ल सूरत देखकर अचंभित हो उठे। तब सुग्रीव पराजित हो प्रभु के पास पहुंचे। प्रभु ने सुग्रीव के गले में पुष्पहार डाल कर पुन: उन्हें युद्ध के लिए भेजा। पुन: दोनों में भयंकर युद्ध हुआ। बालि के प्राणांत होने के पश्चात लक्ष्मण ने सुग्रीव का राजतिलक किया। उसके पश्चात सुग्रीव सभी वानर दलों को सीता खोज हेतु सभी दिशाओं में भेजते हैं। मंचन में दिखाया गया कि हनुमान जी समुद्र पार कर अशोक वाटिका में मां सीता को भगवान श्रीराम द्वारा दी गई अंगूठी देते हैं। इसे देखकर मां सीता की आंखें भर आती हैं। उन्होंने हनुमान को आशीर्वाद दिया। इसके बाद हनुमान ने अशोक वाटिका में लगे पेड़ उखाड़ने के साथ ही अक्षय कुमार का वध कर देते हैं। हनुमान और रावण के बीच संवाद होता है।हनुमान की पूंछ में रावण ने आग लगवा दी। इसके बाद उन्होंने सोने की लंका का दहन कर दिया। मेला श्री रामलीला बमरोली में आज लंका दहन लीला का मंचन किया गया। व्यवस्था में आयोजक अनिल मिश्रा, प्रबंधक पंकज मिश्रा, मुकेश, सरजू, पिंटू सिंह, गोविंद सिंह, केशव, अनूप, हरिओम, विवेक, मोहित, ओम समेत कई लोग का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें