हाईब्रिड कोच के साथ आज से दौड़ेगी स्पेशल त्रिवेणी एक्सप्रेस
कोरोनाकाल में मार्च से बंद हुई त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार से ट्रैक पर फर्राटा भरती नजर आएगी। एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना करने के लिए स्टेशन पर...
पीलीभीत। हिन्दुस्तान संवाद
कोरोनाकाल में मार्च से बंद हुई त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार से ट्रैक पर फर्राटा भरती नजर आएगी। एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना करने के लिए स्टेशन पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर 23 मार्च 2020 से एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था।
अब टनकपुर से स्पेशल त्रिवेणी एक्सप्रेस को दो फरवरी से शुरू किया जा रहा है। ट्रेन संख्या-05076 टनकपुर-शक्तिनगर स्पेशल एक्सप्रेस टनकपुर से सुबह 8:25 बजे रवाना होगी। यह खटीमा में 8:45 बजे, मझोला पकरिया में 9:07 बजे पहुंचेगी। नौ बजकर नौ मिनट पर चलकर पीलीभीत में 9:43 बजे पहुंचेगी।
यहां पर पर पांच मिनट का ठहराव लेने के बाद ट्रेर रवाना होगी। सुबह 10:38 बजे इज्जतनगर फिर 11:05 पर बरेली सिटी और 11:20 बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी। इसके बाद शाहजहांपुर, हरदोई, संडीला, आलमनगर होते हुए लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। शक्तिनगर स्टेशन पर सुबह 8:20 बजे ट्रेन पहुंचेगी। दो फरवरी से चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों ने सीटें रिजर्व करा ली हैं। गंतव्य तक टिकट बुक कराने पर 15 रुपये का आरक्षण चार्ज लिया जा रहा है।
आरक्षित टिकट ही मिलेगा
स्पेशल त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन में पीलीभीत से बरेली का किराया 35 रुपये था। पर अब यह टिकट 50 रुपये हो गया है। इसमें आरक्षण शुल्क रहेगा और यात्री की टिकट आरक्षित होगी।
सुबह आठ बजे से सुबह नौ बजे तक मिलेगा टिकट
स्पेशल त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट काउंटर खुलने पर सुबह आठ बजे से सुबह नौ बजे तक ही मिलेगा। इसमें यात्री को आरक्षित टिकट मिलेगी और नौ बजे के बाद कोई टिकट नहीं दिया जाएगा। लखनऊ का पीलीभीत से किराया आरक्षण शुल्क समेत 125 रुपये रहेगा।
यात्रियों व दुकानदारों में उत्साह
समय सारणी में सभी स्टेशनों पर जहां इसका ठहराव है उसे जारी कर दिया गया है। ताकि यात्रियों को सहूलियत रहे। रेलवे के अधिकारियों ने कोविड 19 के नियमों का पालन कराने के लिए भी पूरी तरह से तैयारी कर ली है। यात्रियों व रेलवे स्टेशन के आसपास के दुकानदारों में भी लॉकडाउन के बाद अब संचालित होने जा रही ट्रेन को लेकर काफी उत्साह है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।