Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSpecial Train for New Year Pilgrims to Purnagiri in Tanakpur

नए साल पर टनकपुर तक के लिए एक दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन

Pilibhit News - नए साल पर मां पूर्णागिरि के दर्शन करने वालों की संख्या को बढ़ाने के लिए रेलवे ने टनकपुर के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 31 दिसंबर को रात 8 बजे पीलीभीत से रवाना होकर 9:40 बजे...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 31 Dec 2024 12:32 AM
share Share
Follow Us on

नए साल पर अधिकाधिक लोगों के टनकपुर में मां पूर्णागिरि के दर्शन करने वालों की संख्या को सहूलियत देने के लिए रेलवे ने एक दिन के लिए स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय किया है। यह ट्रेन पीलीभीत से मंगलवार कीरात्रि आठ बजे टनकपुर को रवाना होगी। हर साल ही जनपद समेत बाहरी जिलों से आकर यहां से रात में मां पूर्णागिरि के दर्शन करने जाने वालों का रेला उमड़ता है। बसों तक की कमी पड़ जाती है। इस बार रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेन संचालित करने का निर्णय किया है। मंगलवार यानि 31 दिसंबर को पीलीभीत से यह स्पेशल ट्रेन 05325 रात्रि में आठ बजे न्यूरिया, मझोला, खटीमा, बनवसा होते हुए रात्रि में नौ बजकर 40 मिनट पर टनकपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 05326 टनकपुर से रात्रि में 10.25 पर चल कर इसी रूट से मध्यरात्रि 11.55 मिनट पर पीलीभीत पहुंच जाएगी। यात्रियों को इस ट्रेन से काफी सहूलियत मिलने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें