जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा
पीलीभीत: सपा प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मंत्री आजम खान पर फर्जी मुकदमों के खिलाफ राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने रामपुर प्रशासन द्वारा सैकड़ों मुकदमे दायर करने पर रोष प्रकट...
पीलीभीत। सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री आजम खान पर फर्जी निराधार झूठी कार्रवाईयां किए जाने का आरोप लगाते हुए सपा के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम अजीत परेश को सौंपा। साथ ही न्याय दिलाने का आग्रह किया। बुधवार को उप्र के पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद आजम खान पर रामपुर प्रशासन द्वारा सैकड़ों मुकदमे लगाए जाने पर रोष प्रकट करते हुए सपा प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से हस्तक्षेप करने की मांग की। इसमें कहा गया कि लंबी राजनीतिक पारी और शिक्षा समेत समाज के लिए किए गए योगदान को देखते हुए न्यायोचित प्रक्रिया कराने की मांग की गई। ज्ञापन देने वाले में सपा के वरिष्ठ नेता यूसुफ कादरी, काशीराम सरोज, फारूक कादरी, आशा वर्मा,अमित पाठक, आसिफ अली कादरी, राजेश गंगवार, महेश पटेल, दिग्विजय गंगवार, राममूर्ती गंगवार, श्यामा चरण गंगवार, छत्रपाल वर्मा, केके पाल, मेंहदी रजा, सीबू मलिक, हिमांशु यादव, राशिद अल्वी, फैज़ अहमद, इमरान कादरी,अब्दुल कादिर, श्याम सुन्दर वर्मा, अजहर उस्मानी, इरशाद अहमद, सोनू सोनकर, हसरत खा, नित्यानन्द वर्मा, असफाक अहमद, बसीर अहमद, विमला वर्मा, मुन्नी देवी, कांता देवी, सलमान मलिक आदि सैकड़ों सपा नेता रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।