नपं 1.21 करोड़ से लगाएगी 18 आरओ सिस्टम, बुझेगी प्यास
Pilibhit News - गर्मी के दिनों में नगरवासियों को शुद्ध शीतल जल 18 स्थानों पर सोलर आरओ सिस्टम के जरिए मिलेगा। लगभग 1 करोड़ 21 लाख की लागत से ये सिस्टम हाईवे से गुजरने वाले राहगीरों को भी पानी उपलब्ध कराएंगे। चेयरमैन...

गर्मी के दिनों में इस बार नगरवासियों को शुद्ध शीतल जल आसानी से मुहैया होगा। 18 स्थानों पर नगर पंचायत सोलर आरओ सिस्टम लगा रही है। करीब 1 करोड़ 21 लाख से लगने वाले आरओ सिस्टम नगरवासियों के अलावा हाईवे से गुजरने वाले राहगीरों का भी गला तर करेंगे। 5 आरओ सिस्टम चालू होने के बाद 13 नए आरओ स्थापना का कार्य अंतिम चरण में हैं। नपं के चेयरमैन डीकेगुप्ता ने बताया होली के तुरंत बाद आरओ सिस्टम आमजन के लिये समर्पित कर दिए जाएंगे। चेयरमैन ने बताया, शुद्ध पानी तमाम बीमारियों से बचाव का पहला प्रयास है। गर्मी के दिनों में पानी की सेवा पुण्य मानी गई है। हमने इस दायित्व को समझा और इसी पर प्राथमिकता से काम कर प्रपोजल को शासन से मंजूरी दिलाई। विधायक विवेक वर्मा के सहयोग से नगर में इस बार हर तरफ आरओ वाटर सिस्टम दिखेंगे। सोलर आरसो सिस्टम की विशेषता ये होगी कि टैंक में जितने पानी की जरूरत होगी ये खुद ले लेंगे। बाद में स्वत: बंद हो जायेगें। डीकेगुप्ता चेयरमैन नपं बिलसंडा ने बताया नगर में गर्मी के दिनों में पीने के पानी की किल्लत अब नहीं होगी। अच्छे प्वांइट्स पर इनको लगाया गया है। होली के बाद से आरओ सिस्टम आमजन के लिये काम करने लगेंगे। नगरवासियों से अपील है कि उनका रखरखाव करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।