ब्लॉक प्रमुख ने छात्र-छात्राओं को दिए टेबलेट और स्मार्ट फोन
Pilibhit News - स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत द ग्रेट डिग्री कॉलेज अमरिया में स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ब्लाक प्रमुख निशान सिंह ने छात्रों को स्मार्टफोन और परास्नातक...
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत द ग्रेट डिग्री कॉलेज अमरिया में स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्नातक उत्तीर्ण करने वाले छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन और परास्नातक बच्चों को टैबलेट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख निशान सिंह ने मां सरस्वती प्रतिमा के चित्र पर माल्यार्पण किया। द ग्रेट डिग्री कॉलेज अमरिया की स्नातक स्तर के छात्र-छात्राओ को अंजू देवी, गायत्री देवी, गुड्डी, शिवांग गुप्ता को मोबाइल वितरण किया। ब्लॉक प्रमुख निशान सिंह ने 156 छात्राओं को इस स्मार्टफोन वितरण किये । परास्नातक छात्र-छात्राओं 08 टैबलेट आरती, पूजा देवी, सबा आज़मी को वितरण किए गए। ब्लाक प्रमुख निशान सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा है कि छात्र-छात्राओं को आधुनिकीकरण के रूप में शिक्षा दी जाए। ताकि स्मार्टफोन द्वारा छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जा सके जो इंटरनेट और कंप्यूटर की जानकारी प्राप्त कर सके, जो शिक्षा इंटरनेट माध्यम से प्रदान की जा रही है। कुछ छात्र ऐसे भी हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते है। उन्होंने स्मार्टफोन को पढ़ाई में उपयोग करने की अपील की । इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सूरजपाल, मनजीत सिंह, प्रधान परमिंदर सिंह उर्फ प्रिंस, प्राचार्य सुरेंद्र कुमार रस्तोगी मोहम्मद दानिश कॉलेज के छात्र-छात्रा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।