स्मार्ट फोन और टैबलेट पाकर खुशी से झूम उठे छात्र-छात्राएं
Pilibhit News - उपाधि महाविद्यालय में 844 छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए गए। मुख्य अतिथि डॉ. आस्था अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य प्रोफेसर दुष्यंत कुमार ने उत्तर प्रदेश सरकार की...
उपाधि महाविद्यालय में स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 844 छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए गए। छात्र-छात्राओं ने खुशी का इजहार किया। मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष डॉ.आस्था अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि प्रबंधक समिति के सचिव मुरली मनोहर अग्रवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने 700 स्मार्ट फोन और 144 टैबलेट वितरित किए। उपाधि महाविद्यालय की संस्थापक सचिव स्वर्गीय रानी चंद्रावती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर दुष्यंत कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्राचार्य प्रोफेसर दुष्यंत कुमार ने उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बताया कि यह एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसमें एक करोड़ युवाओं को तकनीकी एवं डिजिटल रूप से सशक्त किया जा रहा है। सभी छात्र-छात्राएं मोबाइल का प्रयोग शैक्षिक उन्नत एवं ज्ञानवृद्धि में करें। प्रोफेसर विनय कुमार गर्ग ने अतिथियों के सम्मान में विचार रखे। विशिष्ट अतिथि मुरली मनोहर अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि डॉ. आस्था अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो डिजिटल इंडिया का सपना देखा था। उसे मुख्यमंत्री पूरा कर रहे हैं। इस डिजिटल युग में युवाओं को बिना तकनीकी रूप से सशक्त किए हुए डिजिटल इंडिया के मिशन को पूरा नहीं किया जा सकता है। उन्होंने युवाओं से कहा कि आज आप सभी को जो टैबलेट एवं स्मार्टफोन दिए गए हैं। उनका उपयोग अपने पढ़ाई में करते हुए ज्ञान में वृद्धि करें। शिक्षक प्रकोष्ठ के सह संयोजक राजवीर सिंह ने कहा कि आज विद्यार्थी मोबाइल के माध्यम से बिना कोचिंग किए हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं, जिसमें मोबाइल विभिन्न विषयों की पढ़ाई करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इस मौके पर डीजी शक्ति प्रभारी डॉ.दुर्गेशधर द्विवेदी, स्मार्टफोन वितरण नोडल अधिकारी डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह, डॉ. दिवाकर सिंह, डॉ. अनुपम कुमार पांडेय, डॉ. मनोज गुप्ता, प्रोफेसर प्रणव शर्मा, प्रोफेसर मदन कुमार वर्मा, डॉ. गोपाल दीक्षित, डॉ. केपी सिंह, डॉ.विशाल सक्सेना, डॉ. कविता कनौजिया, डॉ. शेफाली सक्सेना, डॉ.विजय अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, डॉ.गजेंद्र सिंह, कौशल कुमार, शिव कुमार रघुवंशी अशोक कुमार, निर्वान सिंह, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।