स्मार्टफोन व टैबलेट पाकर खिले 715 छात्रों के चेहरे
Pilibhit News - लक्ष्य पीजी कालेज में वितरित किए गए स्मार्टफोन व टैबलेट स्मार्टफोन व टैबलेट पाकर खिले 715 छात्रों के चेहरे स्मार्टफोन व टैबलेट पाकर खिले 715 छात्रों क
पूरनपुर, संवाददाता। शनिवार को नगर के लक्ष्य पीजी कालेज में शासन की योजना के तहत स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण कार्यक्रम हुआ। इसमें स्नातक के 659 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन और परास्नातक के 56 छात्रों को टैबलेट दिए गए। इससे उनके चेहरे पर खुशी देखी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक बाबूराम पासवान, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता, कालेज के अध्यक्ष रवि गुप्ता, हर्ष गुप्ता, बृजेश गुप्ता, अशोक खंडेलवाल, नितिन गुप्ता, सत्यपाल सिंह चौहान व हंसराम राठौर ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विधायक ने सभी लाभार्थी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देने के साथ स्मार्टफोन व टैबलेट का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया। सरकार द्वारा संचार क्रांति के इस दौर में चलाई जा रही यह योजना युवाओं को राष्ट्र विकास की मुख्य धारा से जोड़ने की एक अच्छी पहल है। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर डीके गुप्ता ने किया। इस मौके पर कालेज का समस्त स्टाफ व छात्र मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।