पीलीभीत में कार और बस की टक्कर में सात लोगों की मौत 

बरेली हाईवे पर खमरिया पुल के समीप रोडवेज बस और कार की टक्कर में कार सवार सात लोगों की मौत हो गई। हादसे में छह माह का एक बच्चा घायल हुआ है। सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और मृतकों को गाड़ी काटकर...

हिन्दुस्तान संवाद पीलीभीत जहानाबादFri, 26 July 2019 05:45 PM
share Share

बरेली हाईवे पर खमरिया पुल के समीप रोडवेज बस और कार की टक्कर में कार सवार सात लोगों की मौत हो गई। हादसे में छह माह का एक बच्चा घायल हुआ है। सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और मृतकों को गाड़ी काटकर बाहर निकाला। सभी मृतक अलीगढ़ के छर्रा कस्बे के निवासी हैं और टनकपुर स्थित मां पूर्णागिरी के दर्शन करने आए थे। दर्शन करके जाते वक्त हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर 3 किलोमीटरों लंबा जाम लग गया। 

दिल दहला देने वाला यह भीषण सड़क हादसा शुक्रवार दोपहर तीन बजे बरेली हाईवे पर थाना जहानाबाद क्षेत्र के खमरिया पुल के समीप हुआ। बरेली की ओर से आ रही टनकपुर डिपो की एक बस पीलीभीत की ओर से आ रही कार से टकरा गई। हादसा होते ही हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची जहानाबाद पुलिस ने शवों को गाड़ी काटकर बाहर निकाला। हादसे में अलीगढ़ जनपद के छर्रा कस्बा निवासी हृदेश (25) पुत्र रामेश्वर दयाल, राजीव (28) पुत्र पुनीत कुमार, निशांत (27) पुत्र हरीओम, सविता (26) पत्नी राजीव, पल्लवी (23) पत्नी हृदेश, अराध्या (3) पुत्री हरदेश, भांति (2) पुत्री राजीव की मौत हो गई। हादसे में एक मासूम उत्कृष (एक) पुत्री हृदेश घायल हो गई। हादसे की सूचना पर डीएम वैभव श्रीवास्तव, एसपी मनोज कुमार सोनकर, एडीएम अतुल कुमार, एएसपी रोहित मिश्र, एसडीएम सदर वंदना त्रिवेदी, सीओ सदर योगेंद्र कुमार कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। गनीमत रही कि रोडवेज बस में सवार किसी यात्री के चोट नहीं आई। हादसे के बाद बस चालक और परिचालक फरार हैं। 

हादसा बेहद दु:खद है। सभी शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। हादसे के कारणों की जांच के लिए एआरटीओ और पुलिस की टीम गठित की गई है। इस मामले में जो भी उचित कार्रवाई होगी,की जाएगी।
वैभव श्रीवास्तव,डीएम

रोडवेज बस और कार की टक्कर में कार सवार सात लोगों की मौत हुई है। हादसा दिल दहला देने वाला है। मृतक के परिजनों के प्रति पूरी सहानाभुति से पुलिस काम करेगी। जो भी यथासंभव मदद होगी, प्रशासनिक अफसरों से बातचीत कर मृतकों के परिजनों को दिलवाई जाएगी।
मनोज कुमार सोनकर, एसपी

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें