Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSimroli Grampanchayat Election New Head to be Elected Today with Extensive Security Measures

बिलसंडा ब्लाक में सुबह 8 बजे से होगी मतगणना, तैयारियां पूरी

Pilibhit News - सिमरोली ग्राम पंचायत चुनाव में आज नया प्रधान चुना जाएगा। मतगणना सुबह 8 बजे अटल सभागार में होगी, जिसमें प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। छह प्रत्याशियों में से जीत का दावा किया जा रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 20 Feb 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on
बिलसंडा ब्लाक में सुबह 8 बजे से होगी मतगणना, तैयारियां पूरी

त्रिस्तरीय पंचायत पंचायत चुनाव में सिमरोली ग्रापं को आज नया प्रधान मिल जायेगा। ब्लाक के अटल सभागार में सुबह 8 बजे से मतगणना होगी। मतगणना को लेकर प्रशासन ने व्यापक बंदोबस्त किए हैं। मतों की गिनती के लिये दो पार्टी मौजूद रहेंगी। एक पार्टी को रिजर्व रखा जाएगा। ब्लाक में बनाये गए स्ट्रांग रूम का देररात एसडीएम बीसलपुर नागेन्द्र पांडे ने निरीक्षण किया। अपने सामने मतपेटियों को सुरक्षित रखवाया। पीएसी और पुलिस को मतपेटियों की सुरक्षा में तैनात किया गया है। आरओ प्रताप नरायण ने बताया कि मतगणना से पहले ही एजेंट पास जारी कर दिए जाएंगे। जिससे प्रत्याशी मतगणना में शामिल हो सकेंगे। बिना पास किसी की इंट्री मतगणना कक्ष में नहीं होगी। मतगणना के दौरान ब्लाक परिसर व उसके आसपास पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी। सिमरोली में प्रधान राजेश सिंह के इस्तीफे के बाद पद रिक्त हुआ था। उपचुनाव में यहाँ छह प्रत्याशी अमित कुमार सिंह, प्रगट सिंह, बलवीर, रेशमा देवी, श्यामाचरन, सुधीर सिंह का भाग्य मतपेटियों में कैद हो चुका है। 1690 मतदाता ग्रापं की वोटर सूची में दर्ज हैं। बुधवार को हुए मतदान में गांव में बनाये गए दो बूथों पर 1115 वोटरों ने वोट डाले। सभी प्रत्याशी जीत का दावा कर रहें हैं। एसडीएम नागेन्द्र पांडे ने बताया, मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें