ट्रेन बंद होने के बाद स्टेशन पर पसरा सन्नाटा
पूर्णागिरि जन शताब्दी ट्रेन बंद होने के बाद आवाजाही पर विराम भोजीपुरा-पीलीभीत-टनकपुर रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन बंद किए जाने के बाद रेलवे स्टेशन के...
भोजीपुरा-पीलीभीत-टनकपुर रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन बंद किए जाने के बाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर सन्नाटा पसर गया है। प्लेटफार्म पर लोगो की आवाजाही एकदम बंद हो गई है। 17 मई को दिल्ली से टनकपुर तक जाने वाली पूर्णागिरि जन शताब्दी एक्सप्रेस विशेष ट्रेन के बाद संचालन को अग्रिम आदेशों तक बंद कर दिया गया। इस आदेश को सभी स्टेशन मास्टर को भेज दिया गया। ट्रेन बंद होने के बाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर सन्नाटा पसरा रहा। प्लेटफार्म पर दूर-दूर तक कोई नजर नहीं आ रहा था। सिर्फ खाली बेंच सबकुछ बयां कर रही हैं।
-----
दो फरवरी को चली थी त्रिवेणी एक्सप्रेस
पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के इज्जतनगर मंडल के टनकपुर रेलवे स्टेशन से दो फरवरी को शक्तिनगर के लिए ट्रेन चलाई गई थी। इसके बाद 26 फरवरी को पूर्णागिरि जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन और पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू किया गया था। ट्रेन संचालन में दिक्कत और सवारियां न मिलने की वजह से ट्रेनों का निरस्तीकरण कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।