ड्रमंड कॉलेज में शुरु हुई बेव सीरीज की शूटिंग
Pilibhit News - पीलीभीत में यूपी 26 एक घमासान बेव सीरीज की शूटिंग ड्रमंड कॉलेज में की गई, जहां कॉलेज का मैदान थाने में तब्दील हो गया। छात्रों ने शूटिंग में भाग लिया और मारपीट का दृश्य भी शूट किया गया। इससे पहले,...
पीलीभीत, संवाददाता। यूपी 26 एक घमासान बेव सीरीज का ड्रमंड कॉलेज में पुलिस से संबंधित दृश्यों को शूट किया गया। इस दौरान कॉलेज का पूरा मैदान थाने में तब्दील रहा। शूटिंग को देखने के लिए पूरे समय तक विद्यार्थी वहां मौजूद रहे। यहां पर मारपीट का भी दृश्य शूट किया गया।
जिले की सुंदरता और यहां की धरोहरों पर इस समय एप्पल ग्रीन बैनर तले एक बेव सीरीज की शूटिंग चल रही है। यूपी 26 एक घमासान के नाम से बन रही बेव सीरीज में कुछ दिन पहले नगर पालिका में एसपी कार्यालय के सीन शूट किए गए थे। शहर के अन्य स्थानों पर भी दृश्यों को शूट किया गया था। बुधवार को बेव सीरीज की शूटिंग ड्रमंड कॉलेज में शुरु की गई। कॉलेज मैदान को थाने का रुप दिया गया। थाना सुनगढ़ी की तरह इसका नाम थाना सुनारगढ़ी रखा गया। यहां पर कई सीन शूट किए गए। शूटिंग को देखने के लिए कॉलेज के काफी विद्यार्थी और शिक्षक मौजूद रहे। इधर खाकी वर्दी में कई लोगों को देखकर पहले छात्र कुछ समझ नहीं सके थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।