सहायक अध्यापक पर पदस्थापित करने को गरजे शिक्षक
पीलीभीत में आदर्श समायोजिक शिक्षक-शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के शिक्षामित्रों ने बीएसए कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि अध्यादेश के माध्यम से उन्हें पुन: सहायक अध्यापक के पद पर...
पीलीभीत। अध्यादेश के माध्यम से शिक्षामित्रों को पुन: सहायक अध्यापक के पद पर पदस्थापित किए जाने समेत कई मांगों को लेकर आदर्श समायोजिक शिक्षक-शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े शिक्षामित्रों ने बीएसए कार्यालय पर जोरदार विरोध जताया। मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महेंद्रपाल वर्मा के नेतृत्व में परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षामित्रों ने बीएसए कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। बताया गया कि सूबे में प्राथमिक विद्यालय में करीब 1,48000 शिक्षामित्र पिछले 23 वर्षों से निरंतर शिक्षण कार्य कर रहे हैं। 25 जुलाई 2017 के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद शिक्षामित्रों के समक्ष उनके परिवार के भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है। ज्ञापन में कहा गया कि अध्यादेश के माध्यम से शिक्षामित्रों को पुन: सहायक अध्यापक के पद पर पदस्थापित किया जाए। महिला शिक्षामित्रों को उनकी ससुराल के जनपद के स्कूलों में ट्रांसफर पाने का मौका दिया जाए। जिले के अंतर्गत शिक्षामित्रों को उनके मूल स्कूल, निकटतम स्कूल में भेजने का अवसर प्रदान किया जाए। मृतक शिक्षामित्र के परिवारों को यथोचित नौकरी, सहायता प्रदान की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला संगठन मंत्री संजीव कुशवाहा, ब्लाक अध्यक्ष रामवीर माथुर, नरेंद्र आर्य, जगदीश प्रसाद गंगवार, नरोत्तम सिंह, जगदीश प्रसाद, नेकपाल, पंकज मिश्रा, प्रमोद शास्त्री, कमलेश कुमार, उमा शर्मा, कुसुमा देवी, अमरवती, राम सनेही, छत्रपाल, रामेश्वर दयाल, हरिओम गंगवार, रेखा कुमारी, प्रेमचंद्र, डिंपल मिश्रा, रीना देवी, आशा वर्मा, कुसुमा, जमुना प्रसाद, माधौराम, बुद्धसेन, इमराना खानम आदि शिक्षामित्र शामिल रहे।
----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।