बुखार के बाद उल्टी दस्त से मासूम की मौत, डायरिया का शोर
Pilibhit News - बिलसंडा में मलेरिया और वायरल बुखार के बाद अब डायरिया से एक सात साल की बच्ची की मौत हो गई। परिवार के तीन अन्य सदस्य भी बीमार हैं। सीएमओ ने स्वास्थ्य टीम भेजी जिसने गांव में शिविर लगाकर जांच की और दवाएं...
बिलसंडा। मलेरिया और वायरल बुखार के बाद अब बिलसंडा में कथित तौर पर डायरिया से एक सात साल की बच्ची की मौत हो गई। परिवार के तीन अन्य सदस्य भी बीमार होने की सूचना पर सीएमओ ने टीम भेजी। स्वास्थ्य टीम ने गांव पहुंच कर शिविर लगाया और ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की। ब्लाक क्षेत्र के गौहनिया गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी सात साल की बेटी उपासना को तीन दिन पहले उल्टी दस्त शुरू हो गए। दवा दिलाई लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। हालत बिगड़ती देख रात को वो बेटी को लेकर बिलसंडा सीएचसी जा रहे थे, मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बड़ी बेटी पलक और छोटी बेटी रौनक व एक अन्य सदस्य भी बीमार होने की बात कही। बताया सभी का इलाज कराया जा रहा है। मामले की सूचना मिलने पर सीएमओ डा. आलोक शर्मा ने बिलसंडा एमओआईसी डॉ. मनीष चंद्र शर्मा को गांव में स्वास्थ्य टीम भेजने के निर्देश दिए। सीएमओ के निर्देश पर गांव पहुंची टीम ने धर्मेंद्र के परिवार व आसपास में ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की। दवाएं बांटी। एमओआईसी ने बताया कि अब सभी ठीक हैं। हम लोग बच्चों पर निगरानी रखे हैं। ग्रामीणों को साफ सफाई रखने, उबला पानी पीने व दिक्कत होने पर सीधे सीएचसी आने की सलाह एमओआईसी ने दी है।
बच्ची की मौत की जानकारी मिली थी। टीम को तत्काल गांव भेज कर स्वास्थ्य शिविर लगवाया और सभी का स्वासथ्य परीक्षण किया गया। सभी अब ठीक हैं।
डॉ. आलोक शर्मा, सीएमओ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।