घाटमपुर व आसपुर में सात दिन बहेगी भक्ति की बयार
कलीनगर तहसील के आसपुर जमुनिया गांव में 26 सितंबर से सात दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन होगा, जिसमें पंडित अरविंद दीक्षित कथा सुनाएंगे। घाटमपुर त्रिवेणी घाट पर भी श्रीमद भागवत कथा होगी, जिसमें सदगुरू शरण...
कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव आसपुर जमुनिया में स्थित ठाकुर द्वारा मंदिर पर सात दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन 26 सितंबर से होगा। धार्मिक कार्यक्रम को लेकर तेजी से तैयरियां पूरी की जा रही है। आयोजकों से सभी से श्रीराम की कथा का रसपान करने का आवाहन किया है। वहीं घाटमपुर त्रिवेणी घाट पर भी 26 सितंबर से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। महंत बाबा राघवदास ने बताया कि सात दिवसीय श्रीराम कथा में रोजाना दोपहर दो से शाम छह बजे तक और रात आठ से 11 बजे तक चांदपुर हरनाई के कथा व्यास पंडित अरविंद दीक्षित मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्रीराम की कथा का रसपान कराएंगे। दो अक्टूबर को हवन व कन्या भोज के साथ धार्मिक कार्यक्रम का समापन होगा। उन्होंने सभी से कथा में पहुंचने की अपील की है। इसके अलावा गांव घाटमपुर में भी श्रीमद भागवत कथा का आयोजन प्राचीन हनुमान मंदिर त्रिवेणी घाट पर होगा। मंदिर समिति के प्रबंधक लक्ष्मण वर्मा ने बताया कि मंदिर परिसर में हर साल पितृपक्ष में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन समिति द्वारा किया जाता है। इस साल भी 26 सितंबर से दो अक्टूबर तक धार्मिक कार्यक्रम चलेगा। रोजाना दोपहर दो से शाम पांच और रात आठ से 10 बजे तक सदगुरू शरण गुरुजी और फलाहारी रविता शास्त्री द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का श्रोताओं को रसपान कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।