साइकिल व बाइक में टक्कर, दो घायल
Pilibhit News - बीसलपुर शाहजहांपुर मार्ग पर एक बाइक ने साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक को जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने...

बीसलपुर शाहजहांपुर मार्ग पर बाइक ने साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सबार व बाइक सबार दोनों गंभीर रुप से घायल हो गये। घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां साइकिल सबार की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। सीबीगंज बरेली के गांव महेशपुरा निवासी तस्लीम पुत्र यासीन शादी के कार्ड बांटने बीसलपुर क्षेत्र में आया हुआ था। वह जैसे ही नूरी ब्रिक फील्ड के पास पहुंचा। वैसे ही बंडा थाना क्षेत्र के गांव मजई निवासी आकाश पुत्र जैतराम अपनी बहन के यहां मुड़गवां में रहकर भट्टे पर मजदूरी कर ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। वह साइकिल पर सबार होकर भट्टे से पैसे लेने जा रहा था। तभी साइकिल व बाइक में भिडंत हो गयी। जिससे दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गये। घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार किया। आकाश की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। आकाश के पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बाइक सबार तस्लीत के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।