Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतSaraswati Vidya Mandir Alumni Meet Former Students and Meritorious Students Honored

सम्मान पाकर खिल उठे विद्यालय के पूर्व छात्र,स्मृतियां की ताजा

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बीसलपुर में पूर्व छात्र सम्मेलन और प्रतिभाशाली छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वक्ताओं ने शिक्षा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 2 Sep 2024 12:51 PM
share Share

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बीसलपुर में पूर्व छात्र सम्मेलन एवं प्रतिभाशाली छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ श्याम सुंदर पाठक सहायक कमिश्नर जीएसटी उन्नाव,मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार दहिया सीओ बीसलपुर, आरएसएस के जिला प्रचारक गोविंद बिहारी एवं पूर्व मंत्री समसरन वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता गोविंद बिहारी ने कहा कि शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल निजी व सरकारी विभागों में उच्च पदों पर आसीन होना नहीं है बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए डॉ श्याम सुंदर पाठक ने कहा कि हमें अपना विकास करने के पश्चात दूसरों के लिए भी कुछ करना चाहिए। पूर्व मंत्री रामसरन वर्मा ने कहा कि आज सरस्वती शिशु मंदिर एवं सरस्वती विद्या मंदिर के कई पूर्व छात्र शासकीय एवं अशासकीय क्षेत्रों में अपनी एक पहचान बनाए हुए हैं। इस अवसर पर पूर्व छात्रों द्वारा प्रबंधक विष्णु कुमार गोयल, डॉ.सर्वेश अग्रवाल, बालाजी की प्रबंधक राधा अग्रवाल, विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार मिश्र, बालाजी गर्ल्स कॉलेज की प्रधानाचार्या अर्चना चौहान, पूर्व आचार्य पूरनलाल गंगवार, ईश्वर सिंह, इंद्रजीत, महेंद्रपाल, रविन्द्र सिंह, संतोष मिश्रा, कृष्णपाल को सम्मानित किया गया। इसी के साथ पूर्व छात्र धीरज गुप्ता द्वारा अपने पिता स्व.कृष्णदेव गुप्ता एवं माताजी प्रियम्बदा गुप्ता की स्मृति में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र छात्राओं एवं सरस्वती प्रतिभा खोज परीक्षा के मेधावी छात्र आदित्य कुमार, अवतार पटेल, सार्थक मिश्रा, सक्षम गंगवार, अभिनव सिंह, ध्रुव गंगवार, शाश्वत मिश्र एवं कुलदीप कुमार को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व छात्र दिनेश गुप्ता, डॉ.संदीप अग्रवाल, कृष्ण कुमार, सजल गुप्ता, पंकज पाठक, अनुज मित्तल, विकास मिश्र, अनुज अग्रवाल, सर्वेंद्र नाथ शुक्ला ने भी अपने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का संचालन पूर्व छात्र सोमेश मिश्रा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य जनार्दन मिश्रा, रमेश पाल दिनेश पाल, अशोक पाण्डेय, अंकित कुमार, राजेश उपाध्याय एवं मोहित रस्तोगी एवं बड़ी संख्या में पूर्व छात्र उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें