सराफ व्यापारी के हत्यारोपी ने चकमा देकर कोर्ट में किया सरेंडर
Pilibhit News - धनतेरस के दिन सराफ व्यापारी की गोली मारकर की थी हत्या सराफ व्यापारी के हत्यारोपी ने चकमा देकर कोर्ट में किया सरेंडर सराफ व्यापारी के हत्यारोपी ने चकमा देकर कोर्ट में किया...
धनतेरस के दिन दुकान पर जाते समय सराफ व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर जेवरात भरा थैला लूटने के मामले में फरार चल रहे आरोपी ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने रिमांड पर लेकर आरोपी से लूटा गया आभूषण का बैग और हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया। रिमांड पर लिए गए आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ व्यापारी की हत्या की थी। फरार दोनों आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्वाट टीम लगी है।धनतेरस के दिन 17 अक्टूबर को नगर के मोहल्ला कायस्थान के रहने वाले महेश रस्तोगी की काली पल्सर बाइक सवार बदमाशों की तब गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह कलीनगर दुकान पर जा रहे थे।
बदमाशों ने महेश की हत्या करने के बाद बाइक के पीछे बैठे उनके भाई सुरेश के हाथ से ढाई लाख रुपए के आभूषणों से भरा सोने चांदी का बैग छीन लिया था। घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी। सर्विलांस, क्राइम ब्रांच सहित कोतवाली पुलिस बदमाशों की सुराग में लगी थी। जांच के दौरान बिलसंडा के पहाड़गंज के रहने वाले बसी अहमद का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने बसी को मुकदमे में नामजद करते हुए धरपकड़ शुरु कर दी। काफी प्रयास के बाद भी बसी हत्थे नहीं चढ़ सका। पुलिस उसकी गिरफ्तारी को जाल बिछाते ही रही लेकिन उसमें 10 जनवरी को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के लिए कोर्ट के जरिए तलब किया। शुक्रवार को कोर्ट से सुबह छह बजे से रिमांड पर लेकर पुलिस ने उससे पूछताछ की।
बदमाश से जानकारी करने पर सच्चाई सामने आ गई। अपराध शाखा प्रभारी इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि आरोपी की निशान देही पर उदयकरनपुर के पास से तमंचा और आभूषण भरा बैग बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शाम छह बजे उसे दोबारा कोर्ट के सामने पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में दो साथी यूसुफ और कल्लू अभी फरार हैं।.
मुकदमों की पैरवी के लिए की थी हत्या
पुलिस ने बताया कि बसी ने अपने साथियों के साथ पहले रैकी की थी। कई मुकदमों में नामजद होने से उसे धन की काफी आवश्यकता थी। धन आर्जित करने के लिए उसने सराफ व्यापारी के साथ लूटपाट करने का प्लान बनाया था। धनतेरस के दिन माल अधिक होने से उसने वारदात को अंजाम दिया।
दो अन्य आरोपियों के साथ की थी वारदात
पुलिस के अनुसार बसी अहमद ने दो अन्य आरोपियों के साथ व्यापारी की हत्या की थी। पूछताछ में दोनों बदमाशों के नाम उसने बताए हैं। उन दोनों बदमाशों की धरपकड़ भी शुरु कर दी गई है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा
जानलेवा हमले में कोर्ट में किया सरेंडर
सराफा व्यापारी महेश रस्तोगी के मर्डर में नामजद किए गए बदमाश ने 10 जनवरी को बिलसंडा थाने में उसके खिलाफ दर्ज जानलेवा हमले के मुकदमे में सरेंडर किया। कोर्ट में सरेंडर करने के बाद जेल जाने से पुलिस भी उससे कोई खास पूछताछ नहीं कर पाती और वह कुछ ही दिनों में जेल से बाहर आ जाता है।
सराफा व्यापारी की हत्या में नामजद किए गए आरोपी बसी को रिमांड पर लेकर उससे हत्या में प्रयुक्त तमंचा और लूटा गया आभूषणों भरा बैग बरामद कर लिया गया है। उसने अपने दो अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं। जिनकी तलाश को टीम लग गई है।
नरेन्द्र कुमार यादव, प्रभारी अपराध शाखा, पीलीभीत
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।