चक्रतीर्थ मेले में गंगा स्नान मेले का शुभारंभ
कल्यानपुर के चक्रतीर्थ में गंगा स्नान मेले का शुभारंभ गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने किया। उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम व पुलिस सुरक्षा की मांग की।...
कल्यानपुर के चक्रतीर्थ में गंगा स्नान मेले का मुख्य अतिथि गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने शुभारंभ किया। इसके बाद मेलों को हमारी पौरणिक धरोहर बताया। मेले में की गई व्यवस्थाओं को भी निरीक्षण किया। गन्ना राज्यमंत्री ने चक्रतीर्थ मेले में कमेटी के लोगों से व्यवस्था के बारे में जानकारियां लीं और समुचित संसाधनों को जुटाने को कहा। महिलाओं के लिए अलग से चेंजिग रूम और पुलिस सुरक्षा व्यवस्था कराने को कहा। कल्यानपुर चक्रतीर्थ का यह मेला क्षेत्र का प्राचीन एंव ऐतिहासिक महत्व का स्थल है। दूर दूर से यहां मेलाथी आते हैं और सरोवर में स्नान कर पुण्य कमाते है। पिछले मेले में राज्यमंत्री ने यहां 1.10 करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराई थी। इससे यहां पैकड़ियों का निर्माण हो चुका है। बाकी कायाकल्प भी होगा। इस मौके पर क्षेत्र के प्रमुख लोग और मेला कमेठी के सदस्यगण शामिल रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।