Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSamajwadi PDA Discussion Program Held in Bisalpur Promoting Social Justice and Equality

पीडीए कार्यक्रम में सपा की नीतियों पर हुई चर्चा

Pilibhit News - बीसलपुर के मलकपुर, जिलेपुरा व सेक्टर संख्या 15 के ग्राम मझगवाँ, अखौली में समाजवादी पीडीए पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सपा नेत्री दिव्या पी गंगवार ने कहा कि जनता सपा की तरफ उम्मीदों से देख रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 23 Feb 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
पीडीए कार्यक्रम में सपा की नीतियों पर हुई चर्चा

बीसलपुर। बीसलपुर के मलकपुर, जिलेपुरा व सेक्टर संख्या 15 के ग्राम मझगवाँ, अखौली में समाजवादी पीडीए पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सपा नेत्री दिव्या पी गंगवार ने कहा कि जनता सपा की तरफ बहुत उम्मीदों से देख रही है। कार्यक्रम का संचालन रूपलाल गंगवार महातिया ने किया। सपा नेत्री ने कहा कि पीडीए केवल एक राजनैतिक रणनीति नहीं बल्कि सामाजिक न्याय का आदोंलन है। यह समानता, सम्मान और अवसरों की लडाई है। इस मौके पर मलखान सिंह वर्मा, चौधरी प्रदीप पटेल, फैजान खां, तोताराम सागर, सालिकराम गंगवार, रूपलाल गंगवार महातिया, खिलाडी राम गंगवार, हरि ओम गंगवार प्रधान, राम मूर्ति लाल, बाबू राम कोटेदार, शैलेन्द्र कुमार, पुरुषोत्तम गंगवार, राम आसरे लाल, घासी राम, रहीश पाल इरफ़ान बक्स, नोनी राम राठौर, फिरोज खान, रजनीश राठौर, अनिल कुमार गंगवार, भूदेव गंगवार, पंकज, राजेश कुमार, रामपाल पटेल, रुकमणी देवी, श्रीकृष्ण, हरिशंकर पटेल, छत्रपाल गौतम, जगदीश प्रसाद, हरिओम पटेल, शोभित पटेल, जितिन पटेल, अरविंद प्रेमपाल कश्यप, पंकज कुमार, नरपति लाल, अरविंद गंगवार, श्रीपाल, धीरेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार सहित तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें