दो का आदेश हुआ, तीन शिक्षिकाओं का वेतन बहाल
Pilibhit News - बिलसंडा में बीईओ दफ्तर ने दो शिक्षकों के वेतन बहाली पत्र पर तीन शिक्षकों का वेतन बहाल कर दिया। तीसरे शिक्षक का पत्र न मिलने पर विवाद। बीएसए ने जांच की बात कही। मार्च में एमडीएम चार्ज न लेने पर तीन...
बिलसंडा। दो शिक्षकों के वेतन बहाली पत्र पर बिलसंडा के बीईओ दफ्तर ने तीन शिक्षकों वेतन बहाल कर दिया। लिपिक को तीसरे शिक्षक के वेतन बहाली का पत्र मिले बिना हुई वेतन बहाली सवालों के घेरे में हैं। बीएसए जांच की बात कह रहें हैं। बिलसंडा ब्लाक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय बिहारीपुर हीरा में स्कूल में एमडीएम का चार्ज लेने में आनाकानी में एबीएसए की रिपोर्ट पर पांच माह पूर्व मार्च में तीन शिक्षिकाओं पूनम कृष्णा, सत्यवती व सुषमा वर्मा का वेतन बीएसए ने रोक दिया था। 30 मई को बीएसए ने एबीएसए की संस्तुति पर दो शिक्षिकाओं पूनम व सत्यवती का वेतन चेतावनी देते हुए बहाल कर दिया। इसका आदेश जारी हुआ। मगर इसी पत्र पर बिलसंडा खंड शिक्षा अधिकारी दफ्तर से नया खेल हो गया। बीएसए ने दो शिक्षिकाओं का वेतन जारी किया, मगर दफ्तर ने तीसरी शिक्षिका सुमन वर्मा का वेतन भी बहाल कर दिया। विभागीय सूत्रों की मानें तो इसमें अफसर ही आरोपों में घिरे हैं। बिलसंडा बीईओ ने इस संबंध में जानकारी लेने के लिये फोन ही नही उठाया। बीईओ दफ्तर के वेतन लिपिक का कहना है कि उन्होंने अपने अफसर के निर्देश पर वेतन बहाल किया है। पत्र उनको नही मिला है। वहीं बीएसए अमित कुमार सिंह ने जब इस मामले में बात की तो उन्होंने जांच की बात कही है। बोले पत्र जारी हुआ है, प्रकरण दिखा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।