Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSafety Audit Program Canceled for Banaras Railway Officials

बनारस से आने वाली टीम का दौरा टला, तैयारियां रुकी अफसरों को राहत

Pilibhit News - पीलीभीत में बनारस के रेलवे अधिकारियों की टीम का सेफ्टी ऑडिट कार्यक्रम अचानक रद कर दिया गया है। नई कार्यक्रम की सूचना बाद में जारी की जाएगी। पहले से तय कार्यक्रम के तहत भोजीपुरा जंक्शन से पीलीभीत और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 8 May 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
बनारस से आने वाली टीम का दौरा टला, तैयारियां रुकी अफसरों को राहत

पीलीभीत। बनारस के रेलवे अधिकारियों की टीम का सेफ्टी ऑडिट कार्यकम का दौरा रद हो गया है। अब इसका नया कार्यक्रम जारी किया जाएगा। बीते दिनों तय हुए कार्यक्रम के बाद अचानक गुरुवार को सेफ्टी ऑडिट टीम का कार्यक्रम रद होने की सूचना आ गई। इसके बाद अधिकारियों समेत सुपरवाइजरों ने राहत की सांस ली। तैयारियों को फिलहाल रोक दिया गया है। दरअसल सेफ्टी ऑडिट को लेकर इंटर डिवीजन कार्यक्रम तय हुए हैं। इसके अंतर्गत रेलवे मंडल के अधिकारी एक दूसरे के मंडलीय कार्यालयों के रेलवे सेक्शनों के बीच संरक्षा नियम कायदों को जांचने निकलेंगे। इज्जनगर रेल मंडल के भोजीपुरा जंक्शन से पीलीभीत और पीलीभीत से टनकपुर के बीच सेफ्टी आडिट प्रस्तावित था।

दो दिवसीय सेफ्टी ऑडिट को लेकर हुई तैयारियां गुरुवार को अचानक रोक दी गई। गुरुवार को हुए आदेशों के बीच साफ सफाई और अन्य कराई जा रही तैयारियों को जहां का तहां रोक दिया गया। सूत्रों के मुताबिक बनारस रेलवे मंडल से एडीआरएम एसके सिंह की टीम को यहां आना है। अब कार्यक्रम बाद में जारी होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें