Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतRural Protest Against Illegal Sale of PDS Rations Caught on Video

कोटे का खाद्यान्न ग्रामीणों ने पकड़ा हंगामा, वीडियो वायरल

गुरुवार को एक कोटे की दुकान से खाद्यान्न ले जा रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। हंगामे के बाद, ग्रामीणों ने अधिकारियों को सूचित किया। आरोप है कि क्षेत्र में सरकारी खाद्यान्न की अवैध बिक्री आम है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 16 Nov 2024 05:09 PM
share Share

नगर में गुरुवार को कोटे की एक दुकान पर बांटने वाला खाद्यान्न ग्रामीणों ने बिक्री के लिये ले जाते हुए पकड़ लिया। जमकर हंगामें के बाद अफरातफरी मच गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बाबजूद उसके अफसर मौन हैं। नगर में हाईवे पर चरख़ौला गांव की पुलिया के पास पड़ोस के एक गांव में गरीबों को बांटने के लिये आया पीडीएस का खाद्यान्न ठेले पर लादकर युवक बिक्री के लिये ले जा रहा था। ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई और वो गांव से ही उसके पीछे लग गए। हाईवे पर जो आढ़ती इसका खरीद फरोख्त करता है उसकी समीप की ग्रामीणों ने ठेले को आगे से रोककर वीडियो बनाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। खाद्यान्न बोरियों में सील पैक था जिसके बारे में ठेली वाला कुछ बोल नहीं पाया। हंगामे के बीच ही ग्रामीणों ने अफसरों को फोन कर दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यहां अक्सर सरकारी खाद्यान्न की अवैध बिक्री होती है। ट्रकों से भी चोरी हुए खाद्यान्न की आढ़त पर खरीद की बात सामने आई है। हंगामें के बीच विभाग के कुछ कर्मचारी घन्टों बाद मौके पर भी पहुंचे लेकिन कार्रवाई दो दिन बाद भी नही हुईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें