काम निपटाने की आपाधापी में रही भागदौड़
होली त्योहार के बाद बैंक शाखाओं में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही है। जिले की बैंकों में वित्तीय वर्ष की क्लोजिंग का कार्य भी निपटाया गया। एक और दो...
पीलीभीत। हिन्दुस्तान संवाद
होली त्योहार के बाद बैंक शाखाओं में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही है। जिले की बैंकों में वित्तीय वर्ष की क्लोजिंग का कार्य भी निपटाया गया। एक और दो अप्रैल को बैंक में अवकाश रहेगा।
दो दिन के अवकाश के बाद मंगलवार को सार्वजनिक और निजी बैंकों में कामकाज शुरू किया गया। होली त्योहार के मद्देनजर बैंकों में ग्राहकों की संख्या में एकदम इजाफा देखा गया। हर कोई किसी न किसी काम को कराने के लिए बैंक में नजर आया। बुधवार को जिले की सार्वजनिक और निजी बैंकों के काउंटरों पर ग्राहकों की भीड़ नजर आई, क्योंकि एक अप्रैल को बैंक में लेखाबंदी रहेगी और दूसरे दिन अवकाश रहेगा। वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन की वजह से बैंक शाखाओें में ग्राहकों के कामकाज के साथ ही क्लोजिंग का काम किया गया। 31 मार्च को बैंक वर्किंग डे पर बैंक ग्राहकों के कार्यों को निपटाया गया। शहर के एसबीआई, जिला सहकारी बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक समेत अन्य बैंकों में ग्राहकों की भीड़ देखी गई। बैंकों में भीड़ को देखते हुए ग्राहकों ने एटीएम से धनराशि निकालते हुए देखे गए। यूपी बैंक्स इंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष सौरभ गंगवार ने बताया कि एक अप्रैल को बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी रहेगी। कस्टमर डीलिंग नहीं होगी। दो अप्रैल को गुडफ्राइडे की वजह से दो दिन बैंकों में कार्य नहीं होगा। अब तीन अप्रैल को बैंकों में लेनदेन का कार्य शुरू होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।