रेलवे कोच से कॉपर वायर चोरी मामले में दो गिरफ्तार
Pilibhit News - आरपीएफ की टास्क टीम को पूरनपुर में मिली कामयाबीरेलवे कोच से कॉपर वायर चोरी मामले में दो गिरफ्ताररेलवे कोच से कॉपर वायर चोरी मामले में दो गिरफ्ताररेलवे
पूरनपुर में खड़े रेलवे के कोच से कॉपर वायर चोरी करने के मामले में आरपीएफ की टास्क टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से 24 हजार रुपये की रेल संपत्ति बरामद हुई है। पूरे मामले की जांच काशीपुर में आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी को दी गई है। पिछले साल नवंबर माह में पूरनपुर रेलवे स्टेशन पर खड़े रेलवे कोच से कॉपर वायर चोरी किए जाने के मामले में मुकदमा आरपीएफ थाना पीलीभीत में दर्ज कराया गया था। इसमें पंजीकृत मामले में चार लोगों की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि बीती रात शनिवार को रेलवे सुरक्षा बल इज्जतनगर की टास्क टीम ने रेल संपति चोरी करने वाले दो अभियुक्तों 27 वर्षीय तस्लीम शाह निवासी साहूकार वार्ड 13 लाइनपार व 25 वर्षीय सलीम निवासी साहूकार वार्ड 16 लाइनपार पूरनपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 24 हजार कीमत की रेल संपत्ति भी बरामद की गई है। टास्क टीम में निरीक्षक रेसुब पोस्ट बरेली सिटी नरेश कुमार मीना, निरीक्षक रेसुबल पोस्ट काशीपुर रणदीप कुमार, कांस्टेबिल कैलाश चंद मीना, सौरभ कुमार, योगेश यादव, उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार शामिल रहे। टास्क टीम में बरेली सिटी के पोस्ट निरीक्षक नरेश कुमार मीना ने बताया कि कमांडेंट को रिपोर्ट भेजी ई है। पोस्ट कमांडर काशीपुर रणदीप कुमार को मामले की जांच दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।