रेलवे कॉपर वायर चोरी मामले में सातवीं गिरफ्तारी
रेलवे के वातानुकूलित कोच से कॉपर वायर चोरी के मामले में आरपीएफ को एक और सफलता मिली। खटीमा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिससे कुल सात गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इस मामले में पहले भी छह आरोपियों को...
रेलवे के वातानुकूलित कोच से रेलवे वायरिंग की कॉपर चोरी के करने के मामले में आरपीएफ को सातवीं कामयाबी मिली। आरपीएफ पहले छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। एक और आरोपी को खटीमा से देर रात मय सामान के गिरफ्तार कर लिया गया। मिली सफलता की जानकारी मंडलीय अधिकारियों को दी गई है। बीते 29 अक्टूबर को रेलवे सुरक्षा बल पीलीभीत पोस्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें कहा गया था कि रेलवे कोच से कापर वायर चोरी किया गया। पूरे मामले में पूर्व में छह आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। रेलवे कॉपर वायर चोरी के एक के बाद एक अलग अलग मामले सामने आए थे। इसमे शाहजहांपुर रेल लाइन पर निगोही और मैलानी रूट पर पूरनपुर, टनकपुर रूट पर खटीमा व पीलीभीत यार्ड में खड़े रेलवे कोच से कापर वायर चोरी हुए थे। इनमें आरपीएफ इंस्पेक्टर शाहनवाज हुसैन और बरेली सिटी के प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार मीना जांच कर रहे थे। प्रकरण में शिथिलता को लेकर इंस्पेक्टर शाहनवाज निलंबित हो चुके हैं। जबकि प्रभारी निरीक्षक नरेश मीना ने छह गिरफ्तारी कर सातवीं गिरफ्तारी भी करने में सफलता आर्जित की है। आरपीएफ के मुताबिक 21 नवंबर को चोरी करने वाले अभियुक्त आशीष (19) उर्फ लल्ल वार्ड 13 खटीमा को रेलवे स्टेशन के पास से ही जिला उधम सिंह नगर से गिरफ्तार कर लिया गया। अभी फरार अभियुक्तों में दो कबाड़ियों की आरपीएफ को तलाश है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।