मेलों से सामाजिक सौहार्द बढ़ता है : एडीएम
Pilibhit News - रोटरी क्लब के मेले में एडीएम ऋतु पूनिया ने सामाजिक मेलजोल की सराहना की। मेले में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें स्वाती, वर्षा और अक्षय ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। अलीशा ने नृत्य और...
रोटरी क्लब के मेले में दूसरे दिन एडीएम ऋतु पूनिया ने सामाजिक आयोजन को सराहा और कहा कि मेले हमारे समाज में मेल को बढ़ाते हैं। इस तरह के आयोजन से समाज में सौहार्द भी बढ़ता है। मेले में आयोजित पेंसिल स्केच में स्वाती, वर्षा, फायरलेस कुकिंग सालवी, मानसी, एकल गायन अक्षय और असद ने सर्वोच्च स्थान पाया। इससे पूर्व मेले से जुड़े डॉ. अनिल सक्सेना, रवि देव शर्मा, पंकज अग्रवाल ने अतिथि का स्वागत किया। स्टार नाइट में अलीशा ने जनता के बीच नृत्य के साथ गायन कर हर किसी का मनोरंजन किया। एकल गायन जूनियर प्रतियोगिता में प्रथम अक्ष सक्सेना. द्वितीय असद .और तृतीय अधवेश रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में शालिनी एवं आरती अग्रवाल रहीं। वायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता में सीनियर में सालवी गुप्ता प्रथम, अर्चना वर्मा द्वितीय, झलक अग्रवाल तृतीया, रहीं। महा रंगोली प्रतियोगिता में भारत के त्यौहार विषय पर निर्णायक मंडल में पुष्पा सिंह एवं बिनु सेठी थी। इसमें प्रथम स्कूल अंगूरी देवी विद्यालय, द्वितीय टाइनी रोज पब्लिक स्कूल, तृतीय अवंती बाई बालिका विद्यालय रहीं। विभिन्न आकर्षणों में अलीशा के कार्यक्रम के अध्यक्ष क्रिसमस के उपलक्ष में आतिशबाजी का सुंदर कार्यक्रम रहा। हाउजी कार्यक्रम में अंकित मौर्य ने विजय हासिल की। अब कल हास्य कवि सम्मेलन, मैजिक शो, फैंसी ड्रेस और फैंसी शो का कार्यक्रम गुरुवार को देर रात किया जाएगा। डॉ.मनोज गुप्ता,डॉ.परविंदर सिंह सैहमी ,डॉ.प्राजंल अग्रवाल, कार्तिक भसीन, अंशुल अग्रवाल, डॉ अनुरीता सक्सेना, पूनम चंद्र ,गीतांजलि मिश्रा, दिव्या, डॉ. एके मित्रा ,रुचि अग्रवाल ,नितिन खंडेलवाल, अरविंद गुप्ता, डॉ रोहित सिंह, आशा सिंह, डॉ सौरभ अग्रवाल, चारु अग्रवाल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।