रेलवे स्टेशन पर ताले तोड़कर टिकट बुकिंग कार्यालय में चोरी का प्रयास
Pilibhit News - खानपान ठेकेदार के भी तोड़े, जीआरपी और आरपीएफ पहुंचीरेलवे स्टेशन पर ताले तोड़कर टिकट बुकिंग कार्यालय में चोरी का प्रयासरेलवे स्टेशन पर ताले तोड़कर टिकट
पूरनपुर। पुलिस चौकी के पीछे रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। टिकट बुकिंग कार्यालय के कुंडा तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया। इसके अलावा खानपान बेंडर के ठेले के ताले तोड़ दिये गए। सुबह जानकारी लगने से खलबली मच गई। सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी ने पहुंचकर पड़ताल की है। डगा के बाद अब रेलवे स्टेशन पर चोरों ने धमकाचौकड़ी लगाई है। लगातार तीसरे दिन चोरी संबंधी घटनाक्रम सामने आए हैं। रात में चोरों ने बुकिंग कार्यालय का कुंडा तोड़कर अंदर घुस गए। यहां नगदी सहित अन्य सामान न मिलने पर बाहर निकल आए। इसके बाद चोरो ने साहूकारा लाइनपार निवासी खानपान ठेकेदार अनिल कुमार के ठेले के चारो ओर लगे ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया। शुक्रवार सुबह बुकिंग कार्यालय गेट पर कुंडल की मरम्मत कराई गई। इसके अलावा पड़ोस में बंद कमरों में लगे कई तालों पर हथौड़े चलाए। इसके निशान भी देखे जा रहे हैं। सुबह चोरी की सूचना पर बरेली आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेश कुमार मीना ने पहुंचकर पड़ताल की। कोतवाली की कस्बा चौकी से चंद कदम की दूरी की घटना से हलचल मची हुई है। स्टेशन अधीक्षक आशीष कुमार वर्मा ने बताया चोरी का प्रयास हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।