सर्दी में बचाव के लिए बसों को करें दुरुस्त, खामियां मिलीं तो कार्रवाई तय
ठंड के मौसम में रोडवेज की बसों में खिड़कियां टूटी होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। शासन ने निर्देश दिया है कि एक सप्ताह में सभी बसों को ठीक किया जाएगा। पीलीभीत डिपो में 104 बसें हैं, जिनमें से...
ठंड का मौसम शुरु हो गया है। ऐसे में रोडवेज की बसों में खिड़की आदि टूटी होने से यात्रियों को परेशानी होती है। इन खामियों को लेकर शासन ने सभी रोडवेज की बसों में इसे दूर कराने के निर्देश दिए है। कहा गया है कि एक सप्ताह में ऐसी बसों को दुरुस्त करा लिया जाएगा। औचक निरीक्षण में व्यवस्था ठीक न मिलने पर कार्रवाई होगी। पीलीभीत डिपो के पास 104 बसों का बेड़ा मौजूद हैं । जिसमें 96 बसे परिवहन निगम और 8 बसें अनुबंधित है। रोजाना डिपो की बसों से आठ हजार से अधिक यात्री सफर करते है। ऐसे में जिम्मेदारों को यात्रियों को ठंड में होने वाली परेशानी की भी याद आ गई है। मौजूदा समय में डिपो की कई बसों की खिड़कियों के शीशे जाम है तो कुछ के कुंडी टूटे हुए हैं। ऐसे में ठंड में रोडवेज बस की यात्रा मुश्किल भरा हो जाता है। रात के समय लगनी वाली सर्द हवा में यात्रियों का सफर और कठिन कर देती है। इस समस्या को देखते हुए परिवहन निगम ने अधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि ऐसी बसों को सप्ताह भर के अंदर ठीक करा लिया जाए। निर्देश मिलने के बाद वर्कशॉप में दिन-रात बसों को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है। एआरएम पवन कुमार श्रीवास्तव ने बताया परिवहन निगम ने सभी बसों को फिट करने के लिए निर्देश दिया गया है। निरीक्षण में खराब बसों का संचालन होता पाया गया तो जिम्मेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।