बारिश के बाद नदियां उफान पर, लाखों की पालेज जलमग्न
Pilibhit News - किसानों की लाखों की फसल को भारी नुकसान कोरोना के कहर से लोग पहले ही परेशान हैं अब ऊपर से बारिश ने और तबाह कर...
कोरोना के कहर से लोग पहले ही परेशान हैं अब ऊपर से बारिश ने और तबाह कर दिया। नदी किराने खेती-बाड़ी करने वाले किसानों की पूरी फसल पानी में शमां गई। ऐसे में किसानों को हजारों का नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि सम्बंधित विभाग नुकसान न होने का दावा कर रहा है।
पिछले दो दिनों से लगातार बारिश ने चारों को जलभराव कर दिया। शारदा और देवहा नदी सहित सभी नदियां उफान पर आ गई। आसपास क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति हो गई। पीलीभीत में देवहा नदी से लेकर बरखेड़ा, हजारा सहित कई क्षेत्रों में नदी के आसपास गांवों तक पानी पहुंच गया। नदी के आसपास सब्जी, खीरा, तरबूज, खरबूजा की खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। नदियों के उफान होने से सभी फसले पानी में डूब गई, जिससे काफी नुकसान हुआ।
-------
सब खराब हो गई सब्ज्जियां
फोटो: 28: तौलेराम
बरखेड़ा क्षेत्र के गाजीपुर कुंडा के तौलेराम ने बताया कि उनका खेत देवहा नदी किरारे है। खेत में सब्जियां लगा रखी थी, पर पिछले दो दिनों से लगातार बारिश होने से सब्जियां खराब हो गई है।
---------
अब क्या करें, कैसे चलाएग परिवार
फोटो: 29 नाजिम
बरखेड़ा क्षेत्र के नाजित बताते है कि वह भी नदी किनारे खेत पर खीरा, ककड़ी, तरबूज आदि लगा रहे थे। इन्हें बेचकर थोडा बहुत काम चल रहा था, पर पानी ने सब बेकार कर दिया।
----------------
वर्जन
बारिश से ज्यादा कुछ नुकसान नहीं हुआ। किसानों ने अपनी फसल को तोड़कर सुरक्षित रखा पहुंचा दी है। फिर भी विभाग की ओर से देखवाया जाएगा। हालांकि अभी ऊपर से कोई निर्देश नहीं मिले है।
आरसी राना, जिला उद्यान अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।