नदी से हो रहा रेत खनन, खतरे में अस्तित्व
प्राकृतिक जल स्त्रोत को नुकसान पहुंचाकर धड़ल्ले से निकाली जा रही रेत जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते पिछले कई दिनों से गोमती नदी से जमकर रेत खनन किया...
जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते पिछले कई दिनों से गोमती नदी से जमकर रेत खनन किया जा रहा है। इससे नदी के प्राकृतिक जल स्त्रोतों को क्षति होना बताया जा रहा है। बताते हैं कि खनन करने वाले लोग बेखौफ होकर इस कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। गोमती भक्तों ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
शासन प्रशासन की तरफ से गोमती नदी की अविरल धारा बहाने को प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं कुछ लोग नदी को नुकसान पहुंचाने में जुटे हैं। माधोटांडा गोमती उदगम से आगे कई जगह नदी की जमीन पर लोगों ने अनाधिकृत तरीके से कब्जा कर रखा है। घुंघचाई चौकी क्षेत्र के सिमरा घाट गोपालपुर, घनश्यामपुर के अलावा बलरामपुर चौकी क्षेत्र के बाजारघाट सहित कई स्थानों से बड़े पैमाने पर नदी से रेत निकाली जा रही है। रोजाना शाम ढलते से रेत खनन का कारोबार शुरू हो जाता है। खनन माफिया नदी से रेत निकालकर मंहगे दाम में बिक्री कर रहे हैं। बताते हैं कि रेत निकलने से गोमती नदी के प्राकृतिक जल स्त्रोतों को क्षति पहुंच रही है। आरोप है कि इस तरफ जिम्मेदार अधिकारी और पुलिस की भी नजरें नहीं हैं। इस अवैध कारोबार को बंद कराने के लिए लोगों ने कई बार शिकायत की लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है। एसडीएम ने बताया कि मामले की जानकारी कर सख्त कार्रवाई करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।