Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsRising Temperatures in April Alarm Public Forecasts Concern for May and June

बदले समय में लौटे नौनिहाल, उड़ा मासूमों के चेहरे का रंग

Pilibhit News - बढ़ती गर्मी के कारण आम जनता अप्रैल में ही परेशान होने लगी है। सुबह दस बजे से पहले ही तेज धूप ने लोगों को छांव में जाने पर मजबूर कर दिया है। तराई में तापमान 39 डिग्री तक पहुँच गया है, जो आने वाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 25 April 2025 04:39 AM
share Share
Follow Us on
बदले समय में लौटे नौनिहाल, उड़ा मासूमों के चेहरे का रंग

बढ़ती ही जा रहे गर्मी के तवेरों से आम जनता अप्रैल माह में ही हलकान होने लगी है। आलम यह है कि सुबह दस बजने से पहले ही गरम हवाएं हलक सुखा दे रहीं है। स्कूलों का समय जरूर प्रशासन की तरफ से बदला गया पर अपराहन साढे बारह बजे ही भयंकर धूप नौनिहालों के चेहरे की चमक चुरा ले रही है। तराई में अप्रैल माह में ही चालीस डिग्री तापमान की तरफ बढ़ रहा गरमी का सूचकांक आगामी माह के लिए शुभ संकेत नहीं माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि तराई जैसी नमी युक्त जगह पर जब अप्रैल माह में तापपमान 39 छू रहा है तो मई और जून माह तो अभी बाकी है। यही नहीं नौतपा भी इस बार कसर बाकी नहीं रखेगा। आलम यह है कि सुबह दस बजे से पहले ही तपिश भरी धूप हर किसी को छांव या फिर घरों में दुबकने को मजबूत कर रही है। हालांकि मेहनतकश वर्ग खुद को सूरज की गर्मी में तपा कर परिवार के लिए दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करता दिखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें