जिले में 110 धान क्रय केंद्र हुए बंद
Pilibhit News - इस माह जिले में धान खरीद प्रक्रिया का औपचारिक समापन होगा। 110 धान क्रय केंद्रों को बंद कर दिया गया है और शेष केंद्रों पर उठान कार्य शुरू हो चुका है। 95 फीसद खरीद पूरी हो चुकी है और 31 जनवरी को औपचारिक...
जिले में धान खरीद की प्रक्रिया का औपचारिक समापन इस माह हो जाएगा। अब 110 धान क्रय केंद्रों को बंद कर दिया गया है। शेष केंद्रों पर उठान कार्य शुरू कराते हुए उन्हें भी बंद करने की प्रक्रिया की जा रही है। अब तक जिले में 95 फीसद खरीद की जा चुकी है। इसकी रिपोर्ट बना कर जिला खरीद अधिकारी को दी गई है। जनपद में अक्टूबर से धान खरीद शुरू कराई गई थी। 2.40 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद के लक्ष्य के लिए 156 क्रय केंद्र बनाए गए थे। खरीद के आंकड़ों के करीब पहुंचने के बाद धान के कुल खरीद केंद्रों में से 110 को बंद कर दिया गया है। अब 36 केंद्रों पर धान की खरीद की प्रक्रिया पूरी कराने के बाद धान का उठान कराया जा रहा है। जिससे सभी धान संकलित होकर रिपोर्ट फाइनल की जा सके। औपचारिक रूप से धान की खरीद 31 जनवरी को समाप्त कर दी जाएगी। डीएफएमओ विजय कुमार ने बताया कि 110 क्रय केंद्रों को बंद कर दिया गया है। अब शेष बचे केंद्रों को भी तय तारीख से पूर्व ही बंद कर देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।