तीन लाख से होगा आरईएस कार्यालय का कायाकल्प
Pilibhit News - ग्रामीण अभियंत्रण सेवा कार्यालय का कायाकल्प जल्द ही होगा। शासन ने कार्यालय की मरम्मत के लिए तीन लाख रुपये की धनराशि जारी की है। जिम्मेदार अधिकारियों ने काम शुरू करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।...
ग्रामीण अभियंत्रण सेवा कार्यालय का जल्द ही कायाकल्प हो जाएगा। शासन ने कार्यालय की मरम्मत के लिए तीन लाख रूपए की धनराशि जारी की है। इस धनराशि के बाद विभाग के जिम्मेदारों ने जल्दी काम शुरू करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। कलेक्ट्रेट सभागार स्थित ग्रामीण अभियंत्रण सेवा आरईएस का कार्यालय काफी पुराना बना हुआ है। यहां पर अधिकारियों का अन्य लोगों के बैठने के लिए भी दिक्कत होती है। कार्यालय भवन पुराना बना होने के कारण कई समस्याएं भी सामने आती हैं। अभी जुलाई व सितंबर माह में आई बाढ़ के दौरान भी काफी समस्या आ गई थी। इसको देखते हुए कार्यालय की मरम्मत के लिए अधिकारियों ने शासन को मरम्मत का प्रस्ताव भेजा था। शासन की ओर से कार्यालय की मरम्मत के लिए तीन लाख की धनराशि जारी की गई है। इस धनराशि से कार्यालय की मरम्मत करते हुए उसका कायाकल्प किया जाएगा। शासन से धनराशि जारी होने के बाद काम शुरू करने के लिए जिम्मेदारों ने प्रक्रिया को शुरू करते हुए टेंडर निकला है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्यालय के मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा। अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने बताया शासन की ओर से बजट मंजूर होने के बाद कार्यालय की मरम्मत कराई जाएगी। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।