गंदगी और कूडे़ से परेशान ग्रामीणों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
Pilibhit News - कस्बे के वार्ड नंबर एक के निवासियों ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। मोहल्ला निवासी वसीम कुरैशी और अन्य ग्रामीणों ने शिकायत की है कि कूड़ेदानों से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है, जिससे गंदगी और...

कस्बे के बार्ड नंबर एक के निवासियों ने आज वार्ड में कूड़ा-करकट और गंदगी से परेशान होकर खंड विकास अधिकारी संजय कुमार को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मोहल्ला निवासी वसीम कुरैशी, गंगाराम मौर्य आदि ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत द्वारा वार्ड नंबर एक में बने कूडे़दान जो कि कई माह से इसका कूड़ा नहीं उठा है। आसपास के लोगो को गंदगी और बदबू के कारण जीना दूभर हो गया है। ग्राम प्रधान से भी मोहल्ले के लोगों ने कूड़े की सफाई को लेकर भी कहा गया। मगर ग्राम प्रधान ने कहा कि जल्द सफाई करा देंगे। सफाई कर्मचारी लगातार लापरवाही दिखाते हैं, जिसके चलते सारे कस्बे में कूड़े गंदगी की यही हालत बनी हुई है। वसीम कुरैशी ने बताया कि ईद पर भी मैं और मेरे वार्ड के लोगों ने सफाई की मांग की थी। मगर ग्राम प्रधान द्वारा कोई सफाई नहीं की गयी। यहां रहने बाले लोगों को बदबू के चलते बहुत अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खंड विकास अधिकारी को दर्जनों ग्रामीणों द्वारा एक शिकायत पत्र दिया गया है। सफाई कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही तथा कूड़ेदान की गंदगी को बहां से हटाने की मांग की गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।