Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsResidents Demand Construction of Pontoon Bridge Over Sharda River to Reduce Travel Distance

शारदा नदी पर पेंटून पुल शुरू होने के इंतजार में एक लाख आबादी

Pilibhit News - पूरनपुर के 16 ग्राम पंचायतों के लोगों को शारदा नदी पार करने के लिए 130 किमी की दूरी तय करनी पड़ रही है। पेंटून पुल न बनने से ग्रामीण परेशान हैं। बरसात में पुल हटाया जाता है और अक्टूबर में फिर से लगाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 12 Dec 2024 04:26 PM
share Share
Follow Us on

पूरनपुर। शारदा नदी की मुख्य धार पर अब तक पेंटून पुल न बनने से शारदा पार की 16 ग्राम पंचायतों के लोगों को 130 किमी. की दूरी तय कर तहसील मुख्यालय आना-जाना पड़ रहा है। जबकि पेंटून पुल से यह दूरी महज 30 किमी. ही है। हालांकि नदी की धार पार कराने के लिए नाव का संचालन किया जा रहा है लेकिन क्षेत्र की जनता परेशान है। लोगों को बेसब्री से इंतजार है कि आखिर कब तक पेंटून पुल बनेगा और आवागमन शुरू होगा। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के शारदा पार करीब 16 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें तकरीबन एक लाख की आबादी बताई जा रही है। ट्रांस शारदा क्षेत्र के गांवों में आवागमन के लिए पेंटून पुल ही एक मात्र रास्ता है। बरसात के दौरान बाढ़ की आशंका के चलते पुल 15 जून को हटा दिया जाता है। शारदा नदी में पानी कम होने पर 15 अक्तूबर को पुल से फिर आवागमन शुरू हो जाता है। शासन से 15 अक्तूबर को पुल बनाने का निर्देश है लेकिन पिछले कई साल से निर्धारित समय के कई माह बीतने के बाद पुल बनाया जा रहा है। इस साल भी पेंटून पुल बनाकर चालू करने में देरी हुई और हो रही है। बताते हैं कि इस वक्त नदी की धार पर ड्रम डालकर गाटर और पटला डालने का कार्य चल रहा है। ऐसे में पुल चालू होने में करीब 15 दिन से अधिक का समय लगना तय माना जा रहा है। मुख्य धार पर पुल न बनने से शारदापार के गांव में आवागमन और तहसील मुख्यालय पहुंचने के लिए 130 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है। ग्रामीणों को शाहजहांपुर के खुटार, लखीमपुर जिले के मैलानी, पलिया, संपूर्णानगर होकर पूरनपुर आना-जाना पड़ रहा है। इससे समय के साथ ही आर्थिक बोझ भी लग रहा है। हालांकि बाइक सवारों को नदी की धार पार कराने के लिए नाव चलाई जा रही हैं लेकिन लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों ने जल्द ही पेंटून पुल से आवागमन शुरू कराने की मांग उठाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें