जिला गंगा समिति की तरफ से योगेश्वर सिंह आमंत्रित
Pilibhit News - गणतंत्र दिवस की परेड में जिला गंगा समिति की निगरानी में काम करने वाले सात लोगों को आमंत्रित किया गया है। इनमें पीलीभीत से योगेश्वर सिंह, कानपुर से रामशंकर तिवारी, वाराणसी से एश्वर्या मिश्रा, इटावा से...
गणतंत्र दिवस की परेड में जिला गंगा समिति की निगरानी में अच्छा काम करने वाले आमंत्रित किये गए हैं। प्रस्तावित नामों के क्रम में पीलीभीत के माधोटांडा से योगेश्वर सिंह गणतंत्र दिवस की परेड में आमंत्रित किए गए हैं। जिला गंगा समिति की तरफ से प्रस्तावित नामों के क्रम में सात लोगों को आमंत्रित किया गया है। कानपुर से रामशंकर तिवारी, वाराणसी से एश्वर्या मिश्रा आर्यन दुबे, पीलीभीत से योगश्वर सिंह, इटावा से डा.राजीव चौहान, सहारनपुर से सविता देवी, हर्षदीप शर्मा व चुनार मिर्जापुर से किश्तम क्षत्रिय, इटावा से डा.राजीव चौहान को गणतंत्र दिवस की परेड में राज्य स्वच्छ गंगा मिशन यूनिट हेड सीएंडओ सोनालिका सिंह ने आमंत्रण पत्र भेजा है। उपरोक्त के ना पहुंचने की स्थिति में वाराणसी से राजेश निषाद, विवेक निषाद, पीलीभीत से निर्भय सिंह, गोंडा से डा.अरुणिमा सिंह, हरदोई से कैलाश चंद्र रिजर्व नामित सूची में लिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।