शारदा नदी की बाढ़ से क्षतिग्रस्त डोला की मरम्मत का कार्य शुरू
चंदिया हजारा क्षेत्र में शारदा नदी की बाढ़ से क्षतिग्रस्त डोला की मरम्मत शुरू हो गई है। पिछले साल ग्रामीणों ने स्थाई बचाव कार्य की मांग को लेकर धरना दिया था। अब, बाढ़ खंड ने डोला की मरम्मत का कार्य...
चंदिया हजारा क्षेत्र को शारदा नदी की बाढ़ और कटान से बचाने के लिए नदी किनारे करोड़ों रुपये की लागत से बनाया गया डोला पहली ही बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद दोबारा आई बाढ़ से भी डोला को नुकसान पहुंचा। अब नदी का जलस्तर कम हुआ तो बाढ़ खंड द्वारा डोला की मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया गया है। जिस जगह पर डोला क्षतिग्रस्त है वहां नए स्तर से कट्टों को रेत भरकर लगाया जाएगा। इसके अलावा पूरे डोला की फिनिसिंग का कार्य भी किया जाएगा। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव चंदिया हजारा, राहुलनगर मजदूर बस्ती, खिरकिया बरगदिया, कालोनी नंबर छह आदि गांव के लोग लंबे समय से शारदा नदी की बाढ़ और कटान की समस्या झेल रहे हैं। पिछले साल चंदिया हजारा क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीणों ने ड्रेजिंग सिस्टम द्वारा चैनलाइजेशन कार्य कराने के साथ बाढ़ और कटान की समस्या के निस्तारण के लिए स्थाई बचाव कार्य कराने की मांग को लेकर धरना दिया जो करीब 102 दिन तक चला। इसके बाद कानपुर बाढ़ खंड स्थापना द्वारा धनाराघाट पेंटून पुल से करीब तीन किमी. तक चैनलाइजेशन कार्य कराया गया। वहीं बाढ़ खंड पीलीभीत द्वारा चंदिया हजारा के पास नदी किनारे 15 सौ मीटर तक डोला बनाया गया। बताते हैं कि जुलाई-अगस्त माह में नदी में उफान आने से बाढ़ आई। इससे डोला भी तीन जगह क्षतिगस्त हो गया था। हालांकि नदी का पानी कम होने पर डोला की मरम्मत की गई लेकिन पिछले दिनों फिर नदी में उफान आ गया और डोला फिर से क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने बाढ़ खंड के अधिकारियों से क्षतिग्रस्त डोला की मरम्मत कराने की मांग उठाई। कुछ दिन पहले अधिकारियों ने डोला का स्थलीय निरीक्षण किया और जल्द कार्य शुरू कराने का ग्रामीणों को भरोसा दिया। प्रधान वासुदेव कुंडू ने बताया कि शुक्रवार से क्षतिग्रस्त डोला की मरम्मत का कार्य मटपंप से शुरू कर दिया गया है। रेत भरे कट्टों को लगाया जाएगा। एसडीओ डीएन शुक्ला ने बताया कि बाढ़ से एक-दो जगह डोला क्षतिग्रस्त हुआ था। मरम्मत कार्य शुरू करा दिया गया है। पूरे डोला की फिनिसिंग भी कराई जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।