Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsRelief Efforts Amid Severe Cold Neeki Ki Diwar Distributes Warm Clothing in Puranpur

सर्द हवाओं से गरीबों को ठिठुरने से बचाने को शुरू किया अभियान

Pilibhit News - पूरनपुर में नेकी की दीवार संस्था ने जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपड़ेसर्द हवाओं से गरीबों को ठिठुरने से बचाने को शुरू किया अभियान सर्द हवाओं से गरीबों को

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 1 Jan 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on

पूरनपुर। कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के प्रकोप से राहत देने के लिए नेकी की दीवार संस्था ने अभियान शुरू किया है जो पूरी सर्दी तक चलेगा। इसके तहत संस्था की टीमें पूरे नगर में घूम घूमकर जरूरतमंदों तक गर्म लिवास पहुंचा रही हैं। मंगलवार को स्टेशन चौराहे, माधोटांडा रेलवे क्रासिंग सहित कई जगहों पर संस्था द्वारा गरीबों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। इससे उनके चेहरे खिल उठे। पूरनपुर से शुरू हुई नेकी की दीवार संस्था इस वक्त देश के अलावा पड़ोसी देश नेपाल में भी पहचानी जाती है। यह संस्था गरीब, असहायों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहती है। सर्दी का प्रकोप शुरू होते ही संस्था द्वारा गरीबों को कंबल, स्वेटर आदि गर्म कपड़े मुहैया कराने का अभियान शुरू कर दिया गया है। इसके तहत टीमें लगातार नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी घूमकर जरूरतमंदों को गर्म कपड़े मुहैया करा रही है। संस्था के गुरमेल सिंह ने बताया कि सर्दी का सत्र चल रहा है। अधिकांश गरीब, अहसाए सर्दी से ठिठुर रहे हैं। उनको गर्म कपड़े उपलब्ध कराने के लिए संस्था ने अभियान शुरू किया है जो पूरी सर्दी भर चलेगा। मंगलवार को टीम द्वारा नगर के स्टेशन चौराहे, पकड़िया रोड, माधोटांडा रेलवे क्रासिंग आदि कई जगहों पर सर्दी से ठिठुर रहे जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरित किए। इस मौके पर कपिल कक्कड़, अमनदीप सिंह खालसा, सुखअमृत सिंह सोनू छीना, हर्ष गुप्ता, बृजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें