रजिस्ट्री ऑफिस से होगी दस्तावेज लेखकों की छंटनी
पीलीभीत में रजिस्ट्री दफ्तर में तीन दिन से चल रही अनधिकृत हड़ताल समाप्त हो गई है। प्रशासन ने सभी दस्तावेज लेखकों से रिपोर्ट मांगी है और मानकों के अनुसार छंटनी की योजना बनाई है। एडीएम ऋतु पूनिया ने...
पीलीभीत। रजिस्ट्री दफ्तर में अनाधिकृत तौर पर तीन दिन से चल रही हड़ताल समाप्त हो गई। प्रशासन द्वारा शिकंजा कसने के बाद सभी तय मानकों पर पांचों बिंदुओं के अंतर्गत रिपोर्ट देने की तैयारी कर ली गई है। वहीं जिला प्रशासन ने तय मानक से अधिक दस्तावेज होने पर अब छंटनी करने का मन बना लिया है। इसके बाद से संबंधित महकमे से लेकर तहसील परिसर में तक में खलबली है। शनिवार को एडीएम ऋतु पूनिया ने औचक तौर पर तहसील परिसर में स्टांप वेंडर की प्रक्रिया को चेक किया था। सबसे पहले यहां पत्नी के नाम से जारी लाइसेंस पर पति स्टांप ब्रिकी करते मिला था। इस पर एक्शन के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। उपरांत रजिस्ट्री दफ्तर में चेकिंग की गई तो यहां बिना रिन्युवल लाइसेंस पर काम करते मिले दस्तावेज लेखकों से एडीएम ने कड़ी आपत्ति जताई थी। मामले में जिला प्रशासन को रिपोर्ट दे दी गई थी।
प्रशासन की सख्ती से खलबली
एडीएम के एक्शन के बाद शनिवार से यहां दस्तावेज लेखकों ने कार्य बहिष्कार किया था। तीन दिन अवकाश के बाद लौटीं एडीएम ने वापसी कर यहां फाइलों को देखा और रजिस्ट्रार मो.साकिब से जरूरी बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगते हुए कड़ी नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद नाटकीय ढंग से रजिस्ट्री दफ्तर में काम काज ढर्रे पर आ गया।
विधिक राय लेकर की प्रक्रिया
पूरनपुर बीसलपुर और सदर क्षेत्र के रजिस्ट्री दफ्तर में सब रजिस्ट्रार ने सभी पांचों बिंदुओं पर दस्तावेज लेखकों की रिपोर्ट देने की तैयारी कर ली है। तीन दिन बाद रजिस्ट्री दफ्तर में काम ढर्रे पर लौटने के बाद एडीएम ने विधिक राय ले ली है। बताया गया है कि मानक से अधिक दस्तावेज लेखक कार्यरत हैं।
67 कातिबों की रिपोर्ट मंगाई गई
रिन्युवल फाइलों में 67 दस्तावेज लेखक (कातिबों) के बारे में रिपोर्ट मांग ली गई है। बता दें कि सर्वाधिक लेखक 29 सदर में, बीसलपुर में 20 और पूरनपुर में सबसे कम 18 है। लाइसेंस रिन्युवल के लिए सभी से पांच बिंदुओं के अंतर्गत मूल लाइसेंस की मूल प्रति, व्यक्तिगत पत्रावली, चरित्र सत्यापन की कॉपी, प्राप्त शिकायत और निस्तारण समेत शासनादेश की रिपोर्ट मांग ली है।
पांच बिंदुओं पर सब रजिस्ट्रार रिपोर्ट भेजेंगे तब उस पर विचार किया जाएगा। पूरनपुर से लेकर बीसलपुर और सदर में कातिबों की संख्या अधिक है। मानक के अंतर्गत छंटनी किया जाना तय है।
- ऋतु पूनिया, एडीएम, विरा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।